सेंसर बोर्ड कैसे देता है किसी फिल्म को सर्टिफिकेट ? जानें
By Priyanka Pal
18, May 2023 03:55 PM
jagranjosh.com
सेंसर बोर्ड -
भारत में फिल्म, टीवी सीरियल, टीवी विज्ञापन और विभिन्न दृश्य सामग्री की समीक्षा करने संबंध रखने वाला निकाय है।
हर साल कितनी फिल्में बनती हैं ?
एक अनुमान के अनुसार भारत में हर साल 1250 फिल्में रिलीज होती हैं जो की सेेंसर बोर्ड के मंजूरी से निकलती हैं।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणपत्र -
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को ही सेंसर बोर्ड के नाम से जाना जाता है और यह सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करता है।
कितने दिनों में मिलता है प्रमाणन ?
एक फिल्म को लगभग 68 दिनों में प्रमाणपत्र मिल जाता है लेकिन उससे पहले निर्माता को CBFC ऑफिस में संपर्क करना पड़ता है।
कितने सदस्य होते हैं ?
मुबंई के CBFC ऑफिस में सबसे ज्यादा भीड़ होती है वहीं सेंसर बोर्ड के सदस्यों की बात करें तो इसमें 22 - 25 सदस्य होते हैं।
सेंसर बोर्ड का उद्देश्य -
फिल्में समाज का आइना होती हैं उसे सिद्द करने के लिए सेंसर बोर्ड सिनेमा को अच्छा बनाने और उसके विकास के लिए काम करता है।
सर्टिफिकेट केटेगिरी -
सेंसर बोर्ड में सबसे पहले जांच समिति फिल्म देखती है और तय करती है कि किस केटेगिरी U/A, U, और A में देनी है।
ये भी जानें -
जिस भी जांच समिति ने फिल्म देखी है और तय की गई केटेगिरी से निर्माता अगर नाखुश है तो वह दोबारा देखने की अर्जी कर सकता है।
टीवी शो की 'अनपढ़ बहुओं' की डिग्री उड़ा देगी आपके होश
Read More