नोएल टाटा कौन हैं ? उनके करियर और एजुकेशन के बारे में जानिए
By Priyanka Pal14, Oct 2024 10:00 AMjagranjosh.com
नोएल टाटा कौन हैं?
नोएल टाटा रिश्ते में रतन टाटा के सौतेले भाई हैं। रतन, नोएल से तकरीबन 19 साल बड़े थे, वह सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट बोर्ड के ट्रस्टी भी हैं। आज जानिए उनकी एजुकेशन और करियर के बारे में।
एजुकेशन
नोएल टाटा की शुरुआती पढ़ाई मुंबई में हुई है, ग्रेजुएशन उन्होंने इंग्लैंड से किया है। नोएल ने यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स से बैचलर डिग्री कंप्लीट की है।
बिजनेस स्कूल गए
उन्होंने फ्रांस के INSEAD बिजनेस स्कूल से इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम भी किया। इस तरह रतन ने अमेरिकी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की, जबकि नोएल ने ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी से डिग्री ली है।
करियर
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टाटा इंटरनेशनल के साथ की, इसी के साथ नोएल ब्रिटेन में नेस्टले ग्रुप में भी काम कर चुके हैं।
बिजनेस
साल 2003 में वह टाइटन इंडस्ट्रीज और वोल्टास का निदेशक बनाए गए। जिसके बाद टाइटन, तनिष्क, टाइटन आई और फास्ट्रैक आदि के बिजनेस का विस्तार हुआ।
मैनेजिंग डायरेक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएल ने जून 1999 में अपनी मां सिमोन डुनोयर के बिजनेस ट्रेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर का काम संभाला है।
चेयरमैन की कमान
नोएल टाटा, जो अब रतन टाटा के बाद टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन होंगे, वह टाटा ग्रुप के छठे चेयरमैन के तौर पर कमान संभालेंगे।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Vidya Balan Education: बॉलीवुड की नामी हस्ती विद्या बालन कहां तक पढ़ी हैं?