अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी कौन हैं? जानिए


By Prakhar Pandey2023-02-28, 16:21 ISTjagranjosh.com

यात्रा

आइए जानते हैं कि इस बार अंतरिक्ष की यात्रा पर जा रहें सुल्तान अल नेयादी कौन हैं?

सुल्तान अल नेयादी

सुल्तान अल नेयादी UAE यानी यूनाइटेड अरब अमीरात से आते हैं। वो यूएई के दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जो अंतरिक्ष की सैर पर जा रहें हैं।

अंतरिक्ष यात्रा

सुल्तान अल नेयादी अंतरिक्ष में अपनी टीम के साथ पृथ्वी पर और उसके बाहर जीवन की इंसानियत की समझ में अपनी जरूरी भूमिका निभाएंगे।

आवेदन

2018 में नेयादी को 4,000 से ज्यादा आवेदकों में से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के मिशन पर यूएई के दो अंतरिक्ष यात्रियों में से सिर्फ नेयादी को चुना गया।

एजुकेशन

सुल्तान का जन्म 23 मई 1981 को यूएई में हुआ था। नेयादी ने ऑस्ट्रेलिया में ग्रिफ़िथ विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी में पीएचडी की डिग्री की है।

पहला अंतरिक्ष यात्री

यूएई की तरफ से अंतरिक्ष में जाने वाले हज्जा अल मंसूरी पहले शख्स थे। हज्जा अपने देश के सबसे कम उम्र के एफ-16 पायलट भी थे।

6 महीने का यात्रा

नेयादी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में आने वाले 6 महीनों तक रहेंगे और विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक प्रयोगों में शामिल होंगे।

वैज्ञानिक प्रयोग

वैज्ञानिक प्रयोगों में एपिजेनेटिक्स, प्रतिरक्षा प्रणाली, फ्लूइड साइंस, पादप जीव विज्ञान, निद्रा विश्लेषण और विकिरण सम्बन्धी एक्सपेरिमेंट शामिल है।

स्पेस X

स्पेस X और नासा के मुताबिक यह अंतरिक्ष यान की लॉन्चिंग की कोशिश 2 मार्च 2023 को गुरुवार के दिन किया जाएगा।

डिले इन लॉन्चिंग

इस अंतरिक्ष यान की लॉन्चिंग पहले 27 फरवरी 2023 को होनी थी लेकिन तकनीकी कारणों के चलते इसे टाल दिया गया हैं।

एस्ट्रोनॉट

41 वर्षीय नेयादी के साथ नासा के कमांडर स्टीफन बोवेन, पायलट विलियम होबर्ग और रूसी कॉस्मोनॉट एंड्री फेडेएव भी होंगे। यूएई लंबे समय तक स्पेस में अपने लोगों को भेजने वाले देशों में 11वें नंबर पर आ गया हैं

UGC NET Exam 2023 : फेज 3 के 8 विषयों की परीक्षा तिथियां हुई जारी