By Mahima Sharan05, Dec 2024 08:23 AMjagranjosh.com
एम्बुलेंस को उल्टा क्यों लिखते हैं?
आपने हमेशा ही देखा होगा की एम्बुलेंस की गाड़ियों पर AMBULANCE शब्द हमेशा उल्टा लिखा हुआ होता है। कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि आखिर इसे क्यों उल्टा लिखते हैं।
साइंस से जुड़ा है रिश्ता
दरअसल इसका मतलब काफी प्रैक्टिकल है और यह सीधा साइंस से जुड़ा हुआ है। अगर आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं हम आपको इसका मतलब बताएंगे-
कॉन्वेक्स लेंस
गाड़ियों में जो साइड मिरर लगा होता है वो CONVEX LENS के होते हैं। यह मिरर होता है, जो चीजों को उल्टा दिखाता है।
साइड मिरर
जब साइड मिरर पर शब्द सीधा लिखा रहेगा, तब ड्राइवर को शब्द उल्टा नजर आएगा। हालांकि शब्द पहले से ही उल्टा लिखा रहते हैं, तो ड्राइवर को शब्द सीधा नजर आते हैं।
ड्राइवर देख सके
दरअसल इसके पीछे का कारण यह है कि जब रास्ते में ड्राइवर को एम्बुलेंस नजर आए, तो जल्दी से रास्ता दें।
रास्ता नजर आ सकें
एम्बुलेंस इसलिए उल्टा लिखा होता है, ताकि एम्बुलेंस के आगे और पीछे चल रही गाड़ियों को वह दिख सके और वह आसानी से रास्ता दे सकें।
यही कारण है कि एम्बुलेंस शब्द को उल्टा लिखा जाता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ