पापा से बातें शेयर करने में हिचकिचाते हैं बच्चे, ऐसे दूर करें मन का डर


By Mahima Sharan20, Oct 2024 01:22 PMjagranjosh.com

पिता और बच्चे का रिश्ता

पिता बच्चों का हीरो होता है, लेकिन जब बात दोस्त की आती है तब बच्चे मां का नाम लेते हैं। माता-पिता को लेकर बच्चों का रवैया अलग होता है। ज्यादातर बच्चे अपनी सारे बाते अपनी मम्मी से खुलकर करना पसंद करते हैं, लेकिन जब बात पापा की आती है तो बच्चे शांत रहते हैं। आपने देखा होगा की बच्चा मां के सामने जितनी शैतानी करता है उतना ही शांत वे अपने पिता के सामने रहता है।

बच्चों के साथ बनाए स्ट्रांग बॉन्ड

दरअसल ज्यादातर घरों पर पापा की इन्वोल्मेंट ही इस कदर होती है कि बच्चे उनके साथ घुल नहीं पाता। ऐसे में जरूरत है कि आप अपने बच्चों को समझें और उनका दोस्त बनने का प्रयास करें। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से आप अपने बच्चों के करीब आ सकते हैं और आपका बच्चा खुलकर अपनी सारी बातें आपसे कह सकता है।

बच्चों के साथ प्यार से आए पेश

ज्यादातर पिता को जब बच्चों से कुछ कहना होता है, तो वे कड़ी आवाज में कहते हैं या केवल पढ़ाई की बात करते हैं। ऐसे में बच्चों के मन में खौफ पैदा होता है और वे अपने पापा से कुछ भी शेयर करने में डरते हैं। इसलिए बच्चों के साथ प्यार से पेश आए और पढ़ाई के अलावे भी उनके कुछ अन्य बातें करें।

बच्चों के सामने लड़ाई न करें

बच्चे जब अपने पिता को लड़ते हुए देखते हैं, तब उनके मन में अपने पिता को लेकर गलत छवि बनती है। पिता की तेज आवाज बच्चों के मन में खौफ पैदा करती है और उन्हें लगता है कि आप केवल उनकी मम्मी से लड़ते हैं, क्योंकि बच्चा अपनी मां से सबसे ज्यादा करीब होता है।

हर गलती पर मारे नहीं

हर छोटी-मोटी गलती पर बच्चों को डांटना-मारना गलत हो सकता है। इससे आपका बच्चा डर और सहम जाता है और वे अपनी बातें आपके साथ शेयर करना बंद कर सकता है। इसलिए कोशिश करें की बच्चों के साथ प्यार से डील करें, केवल जरूरत पड़ने पर ही सख्ती से पेश आएं।

बच्चों के साथ समय बिताएं

बच्चे और पिता के रिश्तों में दूरी होने का सबसे बड़ा कारण है कम इंट्रेक्शन। कमाने के चक्कर में पिता सारा दिन घर से बाहर रहते हैं और वे अपने बच्चों के साथ सबसे कम समय बिताते हैं। वीकेंड पर या शाम में घर लौटने के बाद कुछ समय बच्चों के साथ बिताए, उनके उनकी स्कूल और दिन के बारे में पुछे।

इन तरीकों से आप अपने बच्चों के हिरो के साथ-साथ दोस्त भी बन सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

बच्चों को आत्मरक्षा कब और कैसे सिखाएं?