चक्रवातों के नाम स्त्रियों के नाम पर क्यों होते हैं?


By Priyanka Pal27, May 2024 04:32 PMjagranjosh.com

चक्रवात

क्या आप जानते हैं उष्णकटिबंधीय तूफानों को नाम देने की प्रथा 1900 के दशक में शुरू हुई थी। ताकि तूफानों की पहचान उनके नामों से की जा सके।

क्यों रखे जाते हैं तूफानों के नाम

विश्व मौसम विज्ञान संगठन के अनुसार, लोग तकनीकी या वैज्ञानिक शब्दों की तुलना में नामों को अधिक आसानी से याद रख पाते हैं।

स्त्रीलिंग नाम

WMO ने तूफानों के लिए स्त्रीलिंग नामों का प्रयोग अपनाया तथा तूफानों की पहचान वर्णानुक्रम में व्यवस्थित नामों से करने का निर्णय लिया।

वजह

इसका मतलब यह था कि तूफान का नाम ए से शुरू होगा, जैसे ऐनी, उसके बाद बी होगा, जैसे बेट्टी।

नामों को याद रखना

दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के लिए स्थानीय नाम चुने जाने का मुख्य कारण, उन विशेष क्षेत्रों में रहने वाले समुदायों के बीच याद बनाए रखना है।

नाम को हटाने के पीछे कारण

किसी नाम को सूची से केवल तभी हटाया जा सकता है जब उसे आपत्तिजनक या अनुचित माना जाए या जब उसका प्रभाव बहुत विनाशकारी हो।

तूफान

फिलीपींस में साल 2018 में आए तूफान को मंगखुट, कैरिबियन मारिया, साल 2005 में यूएसए चक्रवात को कैटरीना नाम दिया गया।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

आखिर भारी जहाज पानी में क्यों नहीं डूबता? जानें