जलती मोमबत्ती का मोम कहां हो जाता है गायब? जाने यहांPriyanka Pal


By Priyanka Pal13, Feb 2023 06:57 PMjagranjosh.com

कोई भी चीज जब जलती है तो उसकी राख बच जाती है लेकिन क्या आपने सोचा है जब मोमबत्ती जलती है तो उसकी मोम कहां गायब हो जाती है ? आइए जानिए

किससे बनता है मोम –दरअसल मोम HNP हाई नार्मल पैराफिन है, जो हाई कॉर्बन चैन का एक रूप होता है, जिसमें हाइड्रोजन और कॉर्बन की लंबी चैन होती है।

जलने के बाद परिवर्तन –मोमबत्ती का जलना रासायनिक व भौतिक दोनों तरह का परिवर्तन है जब जलती है तो ये उष्मा, प्रकाश और गैसों में बदलती है।

जलने के बाद कितना बचता है मोम –मोमबत्ती के पूरा जलने के बाद कुछ मोम द्रव अवस्था में नीचे बचा रह जाता है, वैसे एक बड़ी मोमबत्ती का सिर्फ 5 फीसदी ही भाग बच पता है।

ठोस मोम –मोमबत्ती ठोस होती है, ठोस मोम को जलाया नहीं जा सकता वह तभी जलता है जब पिघला हुआ होता है।

कारण –मोमबत्ती को जलाने पर पहले ठोस मोम पिघलता है और फिर जलता है यह एक केमिकल परिवर्तन है जो ऑक्सीजन की मौजूदगी में होता है।

केमिकल परिवर्तन –इस क्रिया में ना तो पदार्थ नष्ट होता है और ना ही पैदा हो पाता है केवल उसका रूप बदल जाता है।

मोमबत्ती के जलने से यह गैसें निकलती हैं –जलने के बाद ऑक्सीजन से मिलकर यह कॉर्बन मोनोआक्साइड और कॉर्बन डाईआक्साइड जैसी गैस बनाता है।

NEXT : ऐसे बन सकते हैं RTO ऑफिसर

यूपी बोर्ड परीक्षा में लिखें ऐसे जवाब, मिलेंगे पूरे अंक