By Prakhar Pandey24, Feb 2023 01:29 PMjagranjosh.com
ट्रेन के पीछे
ट्रेन के पीछे आपने X का निशान तो कई बार देखा होगा, आइये आपको बताते हैं कि ये क्यों होता हैं।
भारतीय रेलवे
देश की लाइफलाइन इंडियन रेलवे के बारे में बहुत-सी ऐसी बातें हैं जो सालों से ट्रेन का सफर कर रहें यात्रियों को भी नहीं पता हैं।
क्यों होते हैं निशान?
भारतीय रेलवे के द्वारा ट्रेन पर बनाए ज्यादातर निशान रेल कर्मचारियों के लिए होते हैं, जिससे वो ट्रेन के बारे में और रेल रूट के बारे में जान सकें।
X का निशान
रेलवे के पीछे बने हुए X निशान का मतलब होता हैं आखिरी डिब्बा, इसके साथ ही एक छोटा से बोर्ड पर LV लिखा होता हैं।
LV
LV का मतलब होता हैं लास्ट व्हीकल यानी आखिरी डिब्बी, जो हमेशा ट्रेन के आखिर में होता हैं।
क्रॉस निशान की चेकिंग
बोगी के अंत में इस क्रॉस निशान की चेकिंग के बाद ही रेलवे कर्मचारी किसी भी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हैं।
लास्ट कोच
लास्ट कोच में पीछे X के साथ, LV लिखा होने के अलावा पीछे एक लैंप भी लगा होता हैं।
दुर्घटना से सावधानी
अगर किसी पैसेंजर ट्रेन की आखिरी बोगी में ऐसे निशान नहीं होते तो रेलवे स्टाफ एलर्ट हो जाते हैं और दुर्घटना की जांच में जुट जातें।
सेफ्टी
भारतीय रेल की सबसे पहली प्राथमिकता सफर कर रहें यात्रियों की सुरक्षा हैं। रोज रेलवे में करीब 11 हजार ट्रेन लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करता हैं।