भारत के लिए Z मोड़ टनल क्यों खास है?


By Priyanka Pal14, Jan 2025 02:30 PMjagranjosh.com

Z मोड़ टनल क्यों खास है?

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने Z मोड़ टनल का उद्घाटन किया। यह टनल जम्मू, कश्मीर के श्रीनगर और लद्दाख के बीच सभी मौसमों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की दिशा में एक खास कदम है।

लंबाई

इस Z मोड़ टनल की लंबाई 6.5 किलोमीटर लंबी होने के साथ - साथ दो लेन वाली है। इसी के साथ अगर इसकी ऊंचाई की बात करें तो, टनल की ऊंचाई 8,652 फीट है।

कनेक्टिविटी

बर्फबारी की वजह से श्रीनगर से सोनमार्ग हाइवे 6 महीने बंद रहता था। टनल बनने से लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी।

लागत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Z मोड़ टनल 2,700 करोड़ रुपये की लागत से बना है। जिसके निर्माण का कार्य 2015 में शुरू हुआ था और 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है।

टनल प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट के तहत 31 टनल बनाई जा रही हैं, जिनमें से 20 जम्मू-कश्मीर में और 11 लद्दाख में हैं।

भविष्य की कनेक्टिविटी

Z मोड़ टनल लद्दाख तक पहुंच बढ़ाने के लिए कई अवसर परियोजनाओं का हिस्सा है। यह टनल ना केवल यात्रा को सुगम बनाएगा बल्कि क्षेत्रिय विकास और स्थानिय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

भारत में कहां सबसे ज्यादा दाल उगाई जाती है?