4 महीने की तैयारी से पहले एटेम्पट में किया UPSC क्रैक


By Gaurav Kumar13, Nov 2022 11:00 AMjagranjosh.com

सालों UPSC की तैयारी करने के बाद भी अक्सर लोग परीक्षा पास नहीं कर पाते.

लेकिन सौम्या ने महज़ 4 महीने की तैयारी से पहले एटेम्पट में ही यह परीक्षा पास कर ली.

दिल्ली की रहने वाली सौम्या की कहानी संघर्षों से भरी हुई है.

वर्ष २०१६ में अचानक से सौम्या की 90-९५% सुनने की शक्ति चली गयी थी.

लेकिन सौम्या ने हार नहीं मानी और इसे जीवन का सत्य समझकर आगे बढ़ती रहीं.

सौम्या ने नेशनल लॉ स्कूल से वकालत की पढ़ाई की है.

वकालत के आख़िरी वर्ष में सौम्या ने UPSC की परीक्षा देने की सोची.

हालांकि सौम्या की सुनने की शक्ति चली गयी थी लेकीन फिर भी सौम्या ने विकलांग कोटा से फॉर्म भरने के लिए साफ़ इंकार कर दिया.

रोज़ 16 घंटे से अधिक पढ़ाई कर केवल 4 महीनों में सौम्या ने यह परीक्षा पास की.

अपने पहले ही एटेम्पट में सौम्या ने ९वीं रैंक हासिल की थी.

Thank you for watching

Children's Day 2022: How to take of your child's mental health