World Least Polluted Cities 2023: दुनिया के इन शहरों में है सबसे कम प्रदूषण


By Priyanka Pal31, Aug 2023 09:18 AMjagranjosh.com

फिनलैंड -

दुनिया में सबसे साफ हवा वाली जगहों में से एक है, प्रदूषण पूरी दुनिया में यहां सबसे कम है।

आइसलैंड -

यहां के लोग गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों जैसे जियोथर्मल एनर्जी का ज्यादा उपयोग करते हैं, इसलिए यहां की एअर की क्वालिटी 87.50 है।

स्विट्जरलैंड -

सबसे कम प्रदूषित शहरों की लिस्ट में यह शहर भी शामिल है जिसका कारण इस शहर में इको-फ्रेंडली पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम है।

डेनमार्क -

इसकी राजधानी कोपेनहेगन को दुनिया में सबसे ज्यादा पर्यावरण वाला शहर मानने के साथ - साथ अच्छी ग्रीन इकोनॉमी वाले शहरों में भी गिना जाता है।

लग्जमबर्ग -

इसे यूरोप का ग्रीन हार्ट कहते हैं यहां के लोग जाने- आने के लिए साइकिल औऱ पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक इस्तेमाल करते हैं।

जर्मनी -

ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल करने में यह देश सबसे आगे है और इस देश का 2050 तक हानिकारक गैस का प्रयोग कम करने का लक्ष्य है।

कनाडा -

सबसे कम पॉल्यूशन करने वाले देश की लिस्ट में यह देश भी शामिल है इनके कैंपन टू गुड टू वेस्ट ने कचरे में भारी कमी लाई है।

जानिए कहां तक पढ़े हैं फिल्म 'बवाल' के को - स्टार्स