सैनिक स्कूल कोडागू ने आर्ट मास्टर, मेडिकल ऑफिसर, वार्ड बॉय और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 30 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 जून 2017.
पदों का विवरण :
•आर्ट मास्टर -1 पद
•क्राफ्ट एंड वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर-1 पद
•म्यूजिकटीचर / बैंड मास्टर -1 पद
•असिस्टेंट मास्टर (कंप्यूटर साइंस) -1 पद
•मेडिकल ऑफिसर -1 पद
•वार्डबॉय -4 पद
•सामान्य कर्मचारी -14 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीक योग्यता और अनुभव :
सामान्य कर्मचारी: मैट्रिकुलेशन या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण की हो, उच्चतर योग्यता वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र ‘प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल कोडागू, पीओकुडिगे, सोमवारपेट तालुक, जिला कोडागू, कर्नाटक, पिन – 571 232को भेज सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2017 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation