UP Board कक्षा 12 अंग्रेजी विषय का प्रथम प्रश्न पत्र 2018

यहां हम आपको यूपी बोर्ड कक्षा 12 के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र के बारे में बतायेंगे, जिसमें हम आपको पेपर-पैटर्न, प्रश्नों का स्तर व मूल्यांकन योजना आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे. यह परीक्षा 19 फ़रवरी 2018 को निर्धारित समय 07:30 A.M. से आरम्भ हुई जो की 10:45 A.M तक चली.

English First Question Paper 2018
English First Question Paper 2018

UP Board कक्षा 12वीं अंग्रेजी के प्रथम पत्र (English first paper), की परीक्षा 24 फ़रवरी 2018 को निर्धारित समय 02:00 P.M. से आरम्भ हुई जो की 05:15 P.M तक चली. यहां हम आपको यूपी बोर्ड कक्षा 12 अंग्रेजी के प्रथम प्रश्नपत्र के बारे में बतायेंगे, जिसमें हम आपको पेपर-पैटर्न, प्रश्नों का स्तर व मूल्यांकन योजना आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

नोट: यहाँ हम अंग्रेजी प्रथम पत्र (English first paper) के जिस पेपर की पूरी जानकारी छात्रों को उपलब्ध करा रहे हैं, उस प्रश्न पत्र की परीक्षा केवल कक्षा 12वीं के विज्ञान के छात्रों ने ही दी थी. अर्थात इस प्रश्न पत्र का कोड 614 (HD) था.

UP बोर्ड कक्षा 12वीं की अंग्रेजी के प्रथम पत्र (English first paper) की कुछ ख़ास बातें:

1. इस प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय आवंटित था, उस अवधि के दौरान छात्रों को केवल प्रश्न पत्र पढ़ने की अनुमति थी, उत्तर-पुस्तिका पर कोई उत्तर नहीं लिखना था.

2. प्रश्न-पत्र में कुल 12 प्रश्न हैं, तथा यह प्रश्न पत्र कुल 50 अंको का है.

3. प्रत्येक प्रश्नों के लिए निर्धारित अंक उसके सम्मुख अंकित हैं.

4. प्रश्न-पत्र में न्यूनतम अंक 2 और अधिकतम अंक 8 है.

5. कुछ प्रश्नों के लिए 2 विकल्प दिए गए थे और परीक्षार्थियों को उनमें से एक सही उत्तर चुनना था.

डाउनलोड करें कक्षा 12वी की हिंदी विषय द्वितीय पेपर

प्रश्न-पत्र से कुछ प्रश्नों के उदाहरण हम यहाँ उपलब्ध कर रहे हैं:

Ques: Read the passage and answer the following questions- In ancient times, our women had the ceremony of Upanayana performed for them. They were entitled to a study of Vedas. They were also entitled to the chanting of Gayatri japa. All these things were open to our women. But our civilization became arrested and one of the main signs of that decay of our civilization is the subjection of women. After independence, through the exertions of Mahatma Gandhi, a revolution has been effected in our country, and women are coming into their own.

i) What ceremony was performed for women, in ancient times?

ii) What were women entitled to in ancient times?

iii) What was one of the main signs of decay of our civilization?

iv) What revolution has been effected in our country after independence?

Ques: Answer two of the following questions in not more than 30 words each:

a) What is unique about Indian culture?

b) Who is fit to command and control?

c) What forced the writer to buy the little girl's basket?

Ques: Answer one of the following questions in not more than 30 words:

a) Why did Antonio borrow money from Shylock?

b) Why was Jessica not afraid of her father's sin?

Ques: Answer one of the following questions in not more than 150 words:

a) Give a character sketch of Sanku.

b) Why did the child lose all interest in the fair after being separated from his parents?

प्रश्न-पत्र मूल्यांकन योजना:

प्रश्न संख्या

 कुल-अंक = 50

प्रश्न 1

4 अंक

प्रश्न 2

4 अंक

प्रश्न 3

4 अंक

प्रश्न 4

5 अंक

प्रश्न 5

3 अंक

प्रश्न 6

5 अंक

प्रश्न 7

2 अंक

प्रश्न 8

5 अंक

प्रश्न 9

2 अंक

प्रश्न 10

8 अंक

प्रश्न 11

4 अंक

प्रश्न 12

4 अंक

पुरे प्रश्न पत्र को प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories