UPPSC Exam Dates 2019-20 जारी (पीडीएफ यहाँ डाउनलोड करें): उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने UPPSC Exam Calendar 2019/2020 को अपनी वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया है. UPPSC 2019 परीक्षा कैंलेंडर (Exam Calendar) में 6 प्रमुख घटनाओं का डिटेल दी गई है. वहीं परीक्षा कैंलेंडर 2020 में 8 प्रमुख घटनाओं की तारीखें दी गई हैं. साल 2019 और 2020 में कुल 14 UPPSC परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. UPPSC PCS 2019 प्रारंभिक परीक्षा (Prelims exam) 15 दिसंबर 2019 को होना तय हुआ है. यूपी स्टेट PCS मुख्य परीक्षा (Main Exam) 2019, 20 अप्रैल 2020 को होगी. UPPSC Provincial सिविल सर्विस (Prelims exam) प्रारंभिक परीक्षा 2020, 21 जून 2020 को होगा. UPPSC PCS मुख्य परीक्षा (Main Exam) 2020, 15 अक्टूबर 2020 को होगा.
UPPSC PCS 2018 मुख्य परीक्षा (Main Exam) इससे पहले स्थगित हो गया था. यूपीपीएससी परीक्षा नियंत्रक अनुज कटियार का गिरफ्तार होने के बाद UPPSC PCS 2018 मुख्य परीक्षा (Main Exam) को स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा के स्थगित होने की मुख्य वजह अनुज कटियार का गिरफ्तार होना था. अब PCS कमीशन ने UPPSC PCS मुख्य परीक्षा (Main Exam) 2018 की तारीख 18 अक्टूबर 2019 तय की है. इससे पहले ये परीक्षा साल 2018 में 20 अक्टूबर को होना तय हुआ था. यूपी सरकार इंटर कॉलेज 2017 एग्जाम, लेक्चरर / सहायक प्रोफेसर (Lecturers/Assistant Professors) के लिए 03 नवंबर 2019 को होगा. प्रोग्रामर ग्रेड II 2019 परीक्षा, 15 सितंबर को होगा.प्रोग्रामर ग्रेड B 2019 परीक्षा, 01 सितंबर को होगा.
यूपीपीएससी 2020 भर्ती में सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक 2018 (16 फरवरी 2020), यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा 2018 सहायक वन संरक्षक / रेंज वन अधिकारी (23 फरवरी) और 6 अन्य के पदों के लिए परीक्षा होगी. बाकी परीक्षा के लिए कैलेंडर देखें.
UPPSC Exam Calendar 2020 | |
Exam | Date |
सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018 | 16 फ़रवरी 2020 |
UPPSC सहायक वन संरक्षक / रेंज वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018 | 23 फ़रवरी 2020 |
यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2019 | 20 अप्रैल 2020 |
सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018 | 16 मई 2020 |
यूपीपीएससी पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 यूपीपीएससी सहायक वन संरक्षक (ACF))/ रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) प्रारंभिक परीक्षा 2020 | 21 जून 2020 |
यूपीपीएससी सहायक वन संरक्षक (ACF) रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) मुख्य परीक्षा 2019 | 16 अगस्त 2020 |
यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2020 | 15 अक्टूबर 2020 |
यूपीपीएससी सहायक वन संरक्षक (ACF))/ रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) मुख्य परीक्षा 2020 | 3 दिसम्बर 2020 |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation