इस लेख के द्वारा हम आपको 2018 में आयोजित हुई “कक्षा 12 बिहार बोर्ड परीक्षा” के गणित विषय का साल्व्ड प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा रहें हैं. इस विषय का साल्व्ड पेपर आपको PDF फॉर्मेट में मुफ्त मिलेगा. Class 12 Bihar Board Exam 2018 के Maths विषय का साल्व्ड पेपर आप इस आर्टिकल के अंत में दिए गए लिंक के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद आप मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से इसे कभी भी और कही भी पढ़ सकते हैं.
2018 में आयोजित हुई बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम का ये साल्व्ड पेपर उन उम्मीदवारों के बहुत काम आएगा जो भविष्य में बिहार बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं. इस साल्व्ड प्रश्न की मदद से उम्मीदवार ये आसानी से समझ जाएंगे कि परीक्षा में किस स्तर के सवाल पूछे जाते हैं.
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को पहले इस प्रश्न पत्र को बिना देखे हल करना चाहिए और इसके बाद PDF में दिए गए प्रश्नों के हल से अपने प्रश्नों के हल को मिलाना चाहिए.
इस तरह से पेपर हल करने से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनके प्रश्न हल करने की स्पीड भी बढ़ेगी.
बिहार बोर्ड कक्षा 12 - गणित (Mathematics) सिलेबस:2019
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में गणित विषय की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न की अगर बात करें तो एग्ज़ाम के लिए मिलने वाले प्रश्न पत्र में 50% अंको के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) और 50% अंको के लिए गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Non-Objective Questions) पूछे जाते हैं. इस विषय का नया एग्ज़ाम पैटर्न आपको नीचे दिए गए लिंक से मिलेगा
बिहार बोर्ड कक्षा 12 - गणित (Mathematics) एग्जाम पैटर्न
इस पेपर में भी दो खंड हैं – खंड अ और खंड ब. इनके बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दी गयी है.
खंड | अंक |
खंड अ - वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्न | (50 × 1 Marks =) 50 |
खंड ब - गैर वस्तुनिष्ठ (Non-Objective) प्रश्न | [(15 × 2 Marks)+ (4 × 5 Marks) = ] 50 |
शेष जानकारी आपको इस साल्व्ड पेपर को डाउनलोड करके पढ़ने से मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation