Live

Sarkari Naukri 2022 Live Updates: IREL भर्ती अधिसूचना 2022 जारी, ग्रेजुएट ट्रेनी एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन

Prashant Kumar
Jun 30, 2022, 12:55 IST
Sarkari Naukri
Sarkari Naukri

HIGHLIGHTS

  • IREL भर्ती अधिसूचना 2022 जारी

Sarkari Naukri 2022 Live Updates: इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) ने ग्रेजुएट ट्रेनी (फाइनेंस) / ग्रेजुएट ट्रेनी (एचआर) / डिप्लोमा सहित 92 विभिन्न पदों पर भर्ती  के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. 

Sarkari Naukri Live 2022 में आपको रेलवे, बैंक, आईबीपीएस, आरबीआई, टीचिंग जॉब्स, पुलिस और अर्धसैनिक बल (बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी राज्य पुलिस विभाग), एसएससी, UPSC, राज्य पीएससी (यूपीपीएससी, बीपीएससी, एपीपीएससी, एपीएससी, TSPSC, TNPSC) सहित PSU जॉब्स (LIC, ONGC, IOC, NTPC आदि) से संबंधित सभी अपडेट्स के अलावे इन सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित किये जाने वाले Competitive Exams एवं Exam Result एवं Answer Key से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त होंगे.

इसके अलावा, आप jagranjosh.com के सरकारी जॉब्स 2022 लाइव अपडेट पेज पर लेटेस्ट निकली सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों सहित अधिसूचना से संबंधित सभी आवश्यक अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. आप इस पेज पर सभी लेटेस्ट अपडेट के साथ-साथ सभी सरकारी नौकरी के लिए जारी अधिकारिक अधिसूचना भी प्राप्त कर सकते हैं.

LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • Jun 30, 2022, 12:55 IST

    IREL भर्ती अधिसूचना 2022 जारी

    इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) ने ग्रेजुएट ट्रेनी (फाइनेंस) / ग्रेजुएट ट्रेनी (एचआर) / डिप्लोमा सहित 92 विभिन्न पदों पर भर्ती  के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 जुलाई 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

    अधिकारिक अधिसूचना

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

Trending

Latest Education News