Rajasthan PTET Result 2025 OUT: राजस्थान पीटीईटी 2025 का रिजल्ट वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय एकीकृत BA-B.Ed/BSc-B.Ed कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित हुई थी।
Rajasthan PTET Round 1 Seat Allotment Result 2025
रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को उनके अंकों के आधार पर रैंक मिलेगी, जो काउंसलिंग और कॉलेज चयन में काम आएगी। इस साल करीब 2.73 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 2024 में 4.27 लाख और 2023 में 5.21 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 15 जून 2025 को एक ही पाली में आयोजित हुई थी। फाइनल उत्तर कुंजी पहले ही जारी की जा चुकी थी और आपत्तियां 21 जून तक ली गई थीं।
PTET Result 2025 Rajasthan Download Scorecard Link
राजस्थान PTET 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर एक्टिव है। अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन आईडी की मदद से लॉग इन कर रिजल्ट देख सकते हैं। बी.एड और 4 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए स्कोरकार्ड का डाउनलोड और प्रिंट लेना अनिवार्य है, क्योंकि यही दस्तावेज आगे की प्रक्रिया में काम आएगा।
PTET Result Link [4 Year Integrated Course] [B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.] | यहां क्लिक करें |
PTET Result Link (2 Year Course) [B.Ed.] | यहां क्लिक करें |
Rajasthan PTET Result 2025 OUTराजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों का रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने Rajasthan PTET Result 2025 आज, 1 जुलाई को जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही इसकी डायरेक्ट लिंक VMOU की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर उपलब्ध करवा दी गई है, जहां अभ्यर्थी अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर परिणाम देख सकते हैं और साथ ही रैंक कार्ड या स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। | |
Rajasthan PTET Result 2025: ptetvmoukota2025 in result पर Link जारी हुआराजस्थान पीटीईटी 2025 का रिजल्ट ptetvmoukota2025.in पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए सरल स्टेप्स के जरिए अपना स्कोरकार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। | |
ptetvmoukota2025 in result: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट और रैंक कार्ड यहां से करें डाउनलोडराजस्थान पीटीईटी 2025 का रिजल्ट और रैंक कार्ड वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम और स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए:
| |
PTET Result 2025 Helpline | |
ptetvmoukota2025 in result: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2025परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल होना जरूरी है। राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगी। इसमें नीचे दिए गए स्टेप्स शामिल हैं:
Update:-2 जुलाई 2025 (12: 38 PM) | |
ptetvmoukota2025.com result: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 2025 स्कोरकार्ड कैसे चेक करें?सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं। होम पेज पर अपने कोर्स के मुताबिक लिंक चुनें – अब अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरें। फिर "Proceed" बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे आप देख सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं। Update:-2 जुलाई 2025 (12: 34 PM) | |
ptet result 2025: ptet official website 2025 क्या है?राजस्थान PTET Result 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट है:- ptetvmoukota2025.in (VMOU, Kota द्वारा होस्टेड) | |
ptet result 2025 vmou kota: बी.एड कॉलेज आवंटितपीटीईटी एग्जाम के जरिए ही राजस्थान के सारे सरकारी और प्राइवेट बीएड कॉलेजों में 2 साल का बीएड और 4 साल का BA-B.Ed या BSc-B.Ed कोर्स करवाया जाता है। रिजल्ट आने के बाद मेरिट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए उम्मीदवारों को बीएड कॉलेज मिलेंगे। इस बार पीटीईटी 2025 में सिर्फ 2 लाख 73 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो कि पिछले सालों के मुकाबले काफी कम है। साल 2024 में 4.27 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, जबकि 2023 में ये संख्या 5.21 लाख थी। | |
PTET Result: Official Website Downराजस्थान पीटीईटी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन भारी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in फिलहाल डाउन है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कुछ देर बाद दोबारा वेबसाइट चेक करें या पेज को रिफ्रेश करते रहें। | |
ptetvmoukota2025: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2025 के लिए लॉगिन विवरणराजस्थान पीटीईटी 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है। 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स में दाखिला लेने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट ptetvmoukota2025.in वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार को रोल नंबर और जन्मतिथि या फिर नाम, माता का नाम और जन्मतिथि भरकर "Proceed" बटन पर क्लिक करना होगा। | |
Rajasthan PTET Result 2025 Link: B.Ed, BA B.Ed, BSc B.Ed के लिए डायरेक्ट लिंकवर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने राजस्थान पीटीईटी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अब नीचे दिए गए एक्टिव लिंक के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। PTET रिजल्ट डायरेक्ट लिंक (2 वर्षीय बीएड) और PTET रिजल्ट डायरेक्ट लिंक (4 वर्षीय BA B.Ed/BSc B.Ed) ऊपर दिया गया है। | |
ptetvmoukota2025 in result: राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट हुआ जारीराजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीएससी-बीएड/बीए-बीएड कोर्स में प्रवेश की इच्छुक परीक्षार्थी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पीटीईटी की फाइनल आंसर-की पहले ही जारी की जा चुकी है, जबकि आवेदन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि 26 जून को समाप्त हुई थी। |
Rajasthan PTET Result 2025 Out
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने आज, 2 जुलाई को राजस्थान पीटीईटी 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन ID की मदद से रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर उपलब्ध है।
Also Read in English: Rajasthan PTET Result 2025
राजस्थान PTET रिजल्ट 2025: यह परीक्षा किनके लिए आयोजित की गई थी?
यह परीक्षा दो प्रकार के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित की गई थी:
-
2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम
-
4 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम (BA-B.Ed / B.Sc-B.Ed)
ptetvmoukota2025.in result: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2025-हाइलाइट्स
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 का आयोजन 15 जून को दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स (बीए-बीएड और बीएससी-बीएड) में एडमिशन के लिए किया गया था। इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 19 जून को जारी की गई। उम्मीदवारों को 21 जून तक आपत्ति दर्ज करने का मौका मिला। फिर विषय विशेषज्ञों ने आपत्तियों की जांच की और उनकी राय के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की गई, जिसे 24 जून को जारी कर दिया गया। राजस्थान PTET रिजल्ट 2025 से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी तालिका में देखें।
विवरण | जानकारी |
परीक्षा का नाम | राजस्थान पीटीईटी 2025 |
आयोजक संस्था | वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा |
परीक्षा तिथि | 15 जून 2025 |
प्रोविजनल आंसर की जारी | 19 जून 2025 |
आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख | 21 जून 2025 |
फाइनल आंसर की जारी | 24 जून 2025 |
रिजल्ट की तारीख | 2 जुलाई 2025 |
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट | ptetvmoukota2025.in |
आवश्यक जानकारी | रोल नंबर और एप्लिकेशन ID |
अगली प्रक्रिया | काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट |
PTET Result 2025: राजस्थान PTET रिजल्ट, Scorecard कैसे चेक और डाउनलोड करें?
राजस्थान PTET रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें और डाउनलोड करें, इसके लिए हमने नीचे आसान तरीका साझा किया है जिसकी मदद से आप अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
-
आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएँ।
-
‘PTET Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
-
2‑Year B.Ed या 4‑Year Integrated कोर्स के अनुसार सही लिंक चुनें।
-
लॉगिन विवरण दर्ज करें
-
आवश्यक जानकारी: रोल नंबर और Date of Birth (जन्म तिथि)
-
‘Proceed’ या ‘Submit’ पर क्लिक करें।
-
आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
-
डाउनलोड और प्रिंट करें
-
डाउनलोड बटन दबाएँ और PDF में सेव करें
-
एक प्रिंटआउट अवश्य निकलवा लें
नतीजे घोषित होने के बाद काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा जल्द ही काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा। निर्धारित तारीखों पर छात्र अपनी रैंक के अनुसार काउंसलिंग में भाग लेकर राजस्थान राज्य के बीएड कॉलेजों में 2 वर्षीय बीएड (B.Ed.) कोर्स और 4 वर्षीय (BA B.Ed./B.Sc. B.Ed.) कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे।
राजस्थान पीटीईटी से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी फोन नंबर 0744-2471156, मोबाइल नंबर 6367026526, ईमेल ptet2025@vmou.ac.in या हेल्पलाइन नंबर +91-7878742650, +91-7878762748 पर संपर्क कर सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation