REET Admit Card 2025 Official Website: reet2024.co.in पर जारी हुआ रीट एडमिट कार्ड, ये रहा हॉल टिकट Direct Link

REET Admit Card 2025 Rajasthan: राजस्थान रीट एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reet2024.co.in पर जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने रीट परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे लेख में उपलब्ध है।

Feb 27, 2025, 13:43 IST
REET Admit Card 2025 Official Website Link Active
REET Admit Card 2025 Official Website Link Active

REET 2025 Admit Card Sarkari Result: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या reet2024.co.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 27 और 28 और 28 फरवरी को तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

reet2024.co.in Admit Card Download Link 

REET एडमिट कार्ड 2025 लिंक आधिकारिक वेबसाइट- reet2024.co.in पर एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार RBSE द्वारा जारी लिंक पर क्लिक कर अपने लॉगिन विवरण दर्ज करके REET एग्जाम एडमिट कार्ड  2025 डाउनलोड कर सकते हैं। REET एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड लिंक यहाँ से प्राप्त करें।

REET Question Paper 2025 PDF

यहां क्लिक करें

REET Admit Card 2025 Link (Active)

यहां क्लिक करें

REET Exam Centre List 2025

यहां क्लिक करें

REET Previous Year Question Paper

यहां क्लिक करें

REET Selection Process 2025

यहां क्लिक करें

रीट 2025 परीक्षा का समय और तारीख

 रीट परीक्षा 2024 गुरूवार 27 फरवरी को प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से लेवल-1 एवं अपरान्ह 3 बजे लेवल-2 तथा 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से लेवल-2 की परीक्षा सम्पूर्ण राजस्थान में आयोजित की जा रही है। इसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से दो घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर फ्रिस्किंग एवं बायोमैट्रिक उपस्थिति हेतु रिपोर्टिग की जानी है एवं परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बन्दकरा दिया जायेगा।  28 फरवरी से खाटु श्यामजी का मेला भी प्रारम्भ होगा। अतः सभी परीक्षार्थीयों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा केन्द पर समय से पहुॅचने की सुनिश्चितता का विशेष ध्यान रखें साथ ही परीक्षार्थियों को यह भी सलाह दी जाती है।

REET Exam 2025

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 27 व 28 फरवरी को आयेाजित की जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा में नकल रोकने व पारदर्शिता बनाए रखने के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है। बोर्ड पहली बार परीक्षा में फेस रिकॉग्नाइजेंशन तकनीक का उपयोग करेगा। इसमें 27 फरवरी को प्रथम पारी में 4 लाख 61 हजार 321, द्वितीय पारी में 5 लाख 41 हजार 599 तथा 28 फरवरी को 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। रीट परीक्षा के लिए कुल 1731 परीक्षा केन्द्र राज्य के 41 जिलों में निर्धारित किए गए हैं।


बोर्ड सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा के तहत परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश-पत्र में लगी फोटो का बार कोड के जरिए उपस्थित अभ्यर्थी से मिलान किया जाएगा। उसके फिंगर प्रिंट भी लिए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखेगा। परीक्षा के दौरान केन्द्र लाइव देखे जा सकेंगे। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश द्वार परीक्षा से एक घंटा पहले बंद हो जाएगा। अभ्यर्थी सादा कपड़ों, चप्पल या सैंडल में ही परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा केन्द्र पर किसी तरह की चेन या मैटल का आभूषण पहन कर आने की मनाही है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 27 व 28 फरवरी को राजस्थान के समस्त जिलों में किया जाएगा। 27 फरवरी को प्रथम पारी में लेवल-1 तथा द्वितीय पारी में लेवल-2 के लिए तथा 28 फरवरी को तृतीय पारी में लेवल-2 के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। रीट परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 14 लाख 29 हजार 822 है। इसमें लेवल-1 में कुल परीक्षार्थी 3 लाख 46 हजार 625, लेवल-2 में कुल परीक्षार्थी 9 लाख 68 हजार 501 तथा दोनो लेवल के लिए कुल परीक्षार्थी एक लाख 14 हजार 696 पंजीकृत है।

जिलेवार परीक्षा केन्द्र

सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि अजमेर में 57, अलवर में 74, बालोतरा में 11, बांसवाड़ा में 34, बारां में 34, बाड़मेर में 48, ब्यावर में 17, भरतपुर में 93, भीलवाड़ा में 51, बीकानेर में 45, बूंदी में 23, चितौड़गढ़ में 22, चुरू में 47, दौसा में 47, डीग में 41, धोलपुर में 31, डीडवाना-कुचामन में 20, डूंगरपुर में 44, हनुमानगढ़ में 39, जयपुर में 233, जैसलमेर में 13, जालौर में 26, झालावाड़ में 44, झुनझुनूं में 64, जोधपुर में 75, करौली में 26, खैरथल-तिजारा में 12, कोटा में 67, कोटपुतली-बहरोड़ में 36, नागौर में 25, पाली में 21, फलौदी में 12, प्रतागढ में 26, राजसमंद में 21, सलूम्बर में 16, सवाई माधोपुर में 34, सीकर में 51, सिरोही में 24, श्रीगंगानगर में 35, टोंक में 37 तथा उदयपुर में 55 परीक्षा केन्द्र होंगे।

जिलेवार अभ्यर्थी

उन्होंने बताया कि अजमेर में 55804, अलवर में 65954, बालोतरा में 7912, बांसवाड़ा में 28976, बारां में 23215, बाड़मेर में 37354, ब्यावर में 13734, भरतपुर में 74164, भीलवाड़ा में 41352, बीकानेर में 38321, बूंदी में 19757, चितौड़गढ़ में 20982, चूरू में 37087, दौसा में 47391, डीग में 23765, धौलपुर में 22313, डीडवाना-कुचामन में 20355, डूंगरपुर में 43834, हनुमानगढ़ में 37831, जयपुर में 270018, जैसलमेर में 8202, जालौर में 14174, झालावाड़ में 30996, झून्झूनु में 48251, जोधपुर में 64999, करौली में 31861, खैरतल-तीजारा में 12267, कोटा में 53780, कोटपूतली-बहरोड़ में 34294, नागौर में 22882, पाली में 16631, फलौदी में 9668, प्रतापगढ़ में 22225, राजसमन्द में 18544, सलूम्बर में 11771, सवाईमाधोपुर में 27004, सीकर में 41877, सिरोही में 13764, श्री गंगानगर में 37430, टोंक में 36925, उदयपुर में 56854 अभ्यर्थी है।

परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी

श्री शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों के लिये महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुसार परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ प्रवेश-पत्र, नीला अथवा काला पारदर्शी बॉल पॉईन्ट पेन, कोई एक मान्य फोटोयुक्त मूल आधार कार्ड पहचान-पत्र एवं इसके अनुपलब्ध होने पर ड्राइविंग लाईसेंस, निर्वाचन पहचान-पत्र आदि अन्य राजकीय फोटोयुक्त पहचान-पत्र मय स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी।


परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल, केलक्यूलेटर, ब्लूटुथ या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी आदि, किसी प्रकार का आभूषण, पर्स, हैण्डबैग, डायरी इत्यादि लाना निषेध है। परीक्षार्थी इस प्रकार की कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा। परीक्षा केन्द्र पर इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी नहीं होगी।


परीक्षार्थी का परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घण्टा पूर्व पहुँचना अपेक्षित है, ताकि पुलिस द्वारा फ्रिस्किंग आदि समय से की जा सके। परीक्षार्थी को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है। परीक्षार्थी को प्रथम पारी में प्रातः 9 बजे तथा द्वितीय पारी में अपरान्ह 2 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा समाप्ति से पूर्व परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की कार्यालय प्रति पर वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर, स्वप्रमाणित पहचान पत्र की प्रति नत्थी कर वीक्षक को आवश्यक रूप से जमा कराएं। परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र वीक्षक को सौपकर ही परीक्षा कक्ष से बाहर निकले। परीक्षार्थी ओ.एम.आर. की मूल प्रति वीक्षक को जमा कराकर केवल ओ.एम.आर. की अभ्यर्थी प्रति ही ले जा सकेंगे।
परीक्षार्थी को शर्ट एवं टी-शर्ट, कुर्ता, कुर्ती बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिसमें बड़े बटन नहीं लगे हो आदि एवं पैरो में पतले सोल की चप्पल, सेंडल पहनना अनुमत होगा। वेशभूषा में किसी भी प्रकार के मेटल से बने चैन, बटन आदि का उपयोग अनुमत नहीं होगा।


परीक्षार्थी को अनुचित साधन का उपयोग करते पाये जाने पर विधि के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। प्रश्न पत्र हल करने के उपरांत अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से ओ.एम.आर. आंसर शीट जाँच ले कि समस्त प्रश्नों के लिए एक विकल्प (गोला) भर दिया गया है। इसके लिए ही निर्धारित समय से 10 मिनिट का अतिरिक्त समय दिया गया है।


नियमानुसार आवश्यकता वाले विशेष योग्यजन को इस परीक्षा में 50 मिनट का अतिरिक्त समय देय होगा। श्रतुलेखक हेतु परीक्षार्थी को दो दिवस पूर्व केन्द्राधीक्षक से सम्पर्क करना होगा। विस्तृत निर्देश हेतु www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET&2024 देखे।

कन्ट्रोल रूम व्यवस्था एवं सम्पर्क सूत्र

रीट-2024 के लिए बोर्ड में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। ये कन्ट्रोल रूम 25 फरवरी को प्रातः 6 बजे से प्रारम्भ किया गया जो एक मार्च तक प्रतिदिन 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। विद्यार्थी किसी भी समस्या के समाधान के लिए कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 0145-2630436, 2630437 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
रीट परीक्षा 2025

REET Exam Date 2025

BSER REET Admit Card: आरबीएसई ने जारी किए दो परीक्षा केंद्रों के लिए नए हॉल टिकट

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 27 और 28 फरवरी 2025 को तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से पहले राजस्थान बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। बोर्ड के जारी नोटिस के अनुसार, दो परीक्षा केंद्रों के अभ्यर्थियों को अपने रीट एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड करने होंगे। जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र कोड 426026 और 420198 है, उन्हें नया एडमिट कार्ड प्राप्त करना आवश्यक होगा। अभ्यर्थी reet2024.co.in पर जाकर अपने अपडेटेड एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। 

रीट एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

REET 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: अपने वेब ब्राउज़र में reet2024.co.in टाइप करें और एंटर दबाएं।
  2. "Download Admit Card" लिंक पर क्लिक करें: मुख्य पृष्ठ पर "Download Admit Card" बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  3. लॉगिन विवरण दर्ज करें: अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
  4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: सभी विवरण सही ढंग से भरने के बाद, "सबमिट" बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  5. प्रिंटआउट लें: एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें और परीक्षा के दिन इसे साथ लेकर जाएं।

REET परीक्षा पास करने का क्या फायदा है?

REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) पास करने के बाद उम्मीदवारों को कई लाभ मिलते हैं, जो उनकी शिक्षक बनने की यात्रा को आसान बनाते हैं।

 शिक्षक बनने की पात्रता मिलती है

  • REET पास करने से उम्मीदवार राजस्थान में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक शिक्षक बनने के पात्र हो जाते हैं।
  • यह एक पात्रता परीक्षा है, यानी इसे पास करना शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए अनिवार्य है।

सरकारी शिक्षक भर्ती में प्राथमिकता

  • राजस्थान में प्राइमरी और अपर-प्राइमरी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए REET क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट अनिवार्य होता है।
  • सरकारी शिक्षक भर्ती में REET के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

 सर्टिफिकेट की वैधता (Validity)

  • REET सर्टिफिकेट अब आजीवन वैध (लाइफटाइम वैलिडिटी) होता है।
  • पहले इसकी वैधता 3 साल थी, लेकिन अब उम्मीदवार इसे एक बार पास करने के बाद किसी भी शिक्षक भर्ती में उपयोग कर सकते हैं।

 अच्छी वेतनमान वाली सरकारी नौकरी का अवसर

  • REET के माध्यम से सरकारी शिक्षक बनने के बाद स्थायी नौकरी मिलती है।
  • प्राथमिक शिक्षक (Level 1) का वेतन: ₹35,000 - ₹40,000 प्रति माह (अनुमानित)।
  • उच्च प्राथमिक शिक्षक (Level 2) का वेतन: ₹40,000 - ₹50,000 प्रति माह (अनुमानित)।

 राजस्थान के निजी स्कूलों में भी नौकरी के अवसर

  • कई प्राइवेट स्कूल भी शिक्षक भर्ती में REET क्वालिफाइड उम्मीदवारों को प्राथमिकता देते हैं।
  • इससे सरकारी नौकरी न मिलने पर भी निजी स्कूलों में अच्छी सैलरी पर नौकरी मिल सकती है।

भविष्य में अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए लाभकारी

  • REET पास करने से CTET, DSSSB, KVS, NVS जैसी अन्य शिक्षक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी आसान हो जाती है।
  • राजस्थान सरकार की अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी शिक्षण अनुभव और पात्रता का फायदा मिलता है।

REET परीक्षा पैटर्न क्या है?

REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाती है:

  • Level 1: कक्षा 1 से 5 के शिक्षक पद के लिए
  • Level 2: कक्षा 6 से 8 के शिक्षक पद के लिए

-परीक्षा मोड: ऑफलाइन (OMR आधारित)
- प्रश्नों की कुल संख्या: 150
- कुल अंक: 150
- प्रश्नों का प्रकार: बहुविकल्पीय (MCQ)
- नकारात्मक अंकन: नहीं

REET Level 1 (कक्षा 1 से 5) परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र 30 30
भाषा 1 (हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत आदि) 30 30
भाषा 2 (हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत आदि) 30 30
गणित 30 30
पर्यावरण अध्ययन (EVS) 30 30
कुल 150 150

REET Level 2 (कक्षा 6 से 8) परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र 30 30
भाषा 1 (हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत आदि) 30 30
भाषा 2 (हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत आदि) 30 30
गणित एवं विज्ञान (गणित/विज्ञान के शिक्षक के लिए) 60 60
सामाजिक अध्ययन (सामाजिक विज्ञान के शिक्षक के लिए) 60 60
कुल 150 150

- गणित एवं विज्ञान सेक्शन सिर्फ गणित/विज्ञान शिक्षक के लिए होगा।
- सामाजिक अध्ययन सेक्शन सिर्फ सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए होगा।
- जो उम्मीदवार अन्य विषयों के शिक्षक बनना चाहते हैं, वे गणित-विज्ञान या सामाजिक अध्ययन में से किसी एक को चुन सकते हैं।

नोट: उपरोक्त जानकारी आधिकारिक विवरण से भिन्न हो सकती है, इसलिए उम्मीदवार सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट अवश्य देखें।

REET परीक्षा का कठिनाई स्तर क्या है?

REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) परीक्षा का कठिनाई स्तर विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि परीक्षा का पेपर, अभ्यर्थी की तैयारी, और पिछले वर्षों के ट्रेंड। आमतौर पर परीक्षा का स्तर इस प्रकार होता है:

1. REET Level 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक पात्रता)

  • कठिनाई स्तर: आसान से मध्यम
  • मुख्य विषय: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा-1, भाषा-2, गणित, पर्यावरण अध्ययन
  • विश्लेषण: प्रश्न अधिकतर NCERT और बेसिक टीचिंग अप्रोच पर आधारित होते हैं।

2. REET Level 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक पात्रता)

  • कठिनाई स्तर: मध्यम से कठिन
  • मुख्य विषय: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा-1, भाषा-2, गणित एवं विज्ञान / सामाजिक विज्ञान
  • विश्लेषण: प्रश्न गहराई से समझने वाले होते हैं और NCERT के साथ-साथ शिक्षण पद्धतियों पर आधारित होते हैं।

REET एडमिट कार्ड 2025 जारी @reet2024.co.in

REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। यदि आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर या ईमेल के माध्यम से सहायता प्राप्त करें।

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस) ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड पर उल्लिखित सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें।

राजस्थान आरईईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल

  • REET चालान नंबर या आवेदन संख्या
  • जन्म तिथि या पासवर्ड

REET एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट

उम्मीदवार अब निम्नलिखित दो आधिकारिक वेबसाइटों से अपना REET एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • rajeduboard.rajasthan.gov.in
  • reet2024.co.in

Rajasthan REET Admit Card 2025

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 20 फरवरी 2025
REET परीक्षा तिथि 2025 27 और 28 फरवरी 2025 (गुरुवार और शुक्रवार )
REET परीक्षा समय
  • पहली शिफ्ट – सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट – दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक

REET परीक्षा एडमिट कार्ड 2025: रीट परीक्षा का समय और शिफ्ट

तारीख शिफ्ट 1 शिफ्ट 2
27 फरवरी 2025 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक
28 फ़रवरी 2025 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

REET 2025 परीक्षा पर आरबीएसई का बयान

REET Dress Code 2025: पुरुष और महिला उम्मीदवार के लिए ड्रेस कोड क्या है?

नीचे पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए REET ड्रेस कोड देखें:

पुरुषों के लिए REET ड्रेस कोड महिलाओं के लिए REET ड्रेस कोड
  • आधी आस्तीन वाली शर्ट या टी-शर्ट
  • पैंट या पायजामा
  • चप्पल
  • कुर्ता और पायजामा
  • सलवार सूट या साड़ी
  • आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज
  • चप्पलें
  • बालों के लिए सरल रबर बैंड
  • कुर्ता और पायजामा

रीट एग्जाम एडमिट कार्ड reet2024.co.in पर कैसे डाउनलोड करें?

REET 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, कृपया निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: अपने वेब ब्राउज़र में reet2024.co.in टाइप करें और एंटर दबाएं।

  2. "Download Admit Card" लिंक पर क्लिक करें: होमपेज पर, "Download Admit Card" शीर्षक वाले लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।

  3. लॉगिन विवरण दर्ज करें: नए पृष्ठ पर, अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि, और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें। सुनिश्चित करें कि आप सही विवरण भर रहे हैं।

  4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: सभी जानकारी भरने के बाद, "सबमिट" बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

यदि आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो आप REET कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं:

संपर्क का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है।

अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर नियमित रूप से जाएं।

REET 2025 Admit Card OUT

REET परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। यह दो स्तरों में विभाजित है—स्तर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) और स्तर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए)। इस वर्ष परीक्षा के लिए 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें स्तर 2 के लिए लगभग 9.7 लाख, स्तर 1 के लिए 3.4 लाख, और दोनों स्तरों के लिए करीब 1.1 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

अपडेट: 8:10 PM (20 Feb 2025)

REET Admit Card Sarkari Result: परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले दस्तावेज

उम्मीदवारों को REET परीक्षा केंद्र 2025 में निम्नलिखित दस्तावेज ले जाने होंगे:

  • प्रवेश पत्र
  • फोटो
  • फोटो पहचान पत्र 

REET Admit Card Direct Link: कैसे डाउनलोड करें?

  • RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "REET-2024-Main Website" लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा; इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

madhyamik shiksha board: मुझे REET परीक्षा केंद्र पर किस समय पहुंचना चाहिए?

अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड पर अंकित रिपोर्टिंग समय के अनुसार ही REET परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए। REET एडमिट कार्ड पर रिपोर्टिंग समय के साथ-साथ परीक्षा का समय भी अंकित होता है।

अपडेट: 6:10 PM (20 Feb 2025)

REET एडमिट कार्ड 2025 राजस्थान कहां मिलेगा?

REET 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 फरवरी, 2025 को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड rajeduboard.rajasthan.gov.in और  reet2024.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

reet patrata admit card 2025: Official Websites कौन सी है?

REET 2024 एडमिट कार्ड निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा:

  • https://reet2024.co.in/
  • https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ 

REET Level 1 Admit Card 2025: आरईईटी परीक्षा पैटर्न 2025 (लेवल 1)

REET 2025 परीक्षा के लिए लेवल 1 (कक्षा 1 से 5) का एडमिट कार्ड 19 फरवरी, 2025 को जारी किया गया है। परीक्षा 27 और 28 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें।

रीट विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

30

30

गणित

30

30

भाषा I

30

30

भाषा II

30

30

पर्यावरण अध्ययन

30

30

कुल

150

150

REET Admit Card 2025 Sarkari Result: REET 2025 परीक्षा पर आरबीएसई का बयान

reet2025: रीट एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध

REET एडमिट कार्ड rajeduboard.rajasthan.gov.in और reet2024.co.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

अपडेट: 6:00 PM (20 Feb 2025)

REET Admit Card 2025 Link

 REET 2024 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की है: rajeduboard.rajasthan.gov.in। इस वेबसाइट पर, आप REET 2024 से संबंधित सभी आधिकारिक जानकारी और अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

अपडेट: 5:54 PM (20 Feb 2025)

REET Admit Card 2024 official website क्या है?

REET 2024 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की है: rajeduboard.rajasthan.gov.in

अपडेट: 5:50 PM (20 Feb 2025)

REET 2024 Admit Card Official Website

यह परीक्षा राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए है। 2025 में इस नौकरी के लिए बहुत से उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। कुल 14,29,172 आवेदन आए हैं। लेवल 2 के लिए 9,68,074 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है। लेवल 1 के लिए 3,46,444 उम्मीदवार हैं। कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने दोनों लेवल के लिए आवेदन किया है। लेवल 1 और 2 दोनों के लिए 1,14,654 आवेदन आए हैं।

REET Exam Date 2025: परीक्षा का समय क्या है?

REET परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 03:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक। परीक्षा को दो स्तरों में विभाजित किया गया है, यानी लेवल 1 (L-1) और लेवल 2 (L-2)। लेवल 1 एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, जबकि लेवल 2 दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा ताकि अधिक संख्या में उम्मीदवारों को शामिल किया जा सके। जिन उम्मीदवारों ने दोनों स्तरों के लिए आवेदन किया है, उन्हें परीक्षा के दोनों दिन उपस्थित होना होगा।

REET Admit Card 2025 Sarkari Result कैसे डाउनलोड करें?

REET 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं । परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को होगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: REET की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. लॉगिन करें: होमपेज पर "REET एडमिट कार्ड डाउनलोड करें" लिंक पर क्लिक करें। अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करें।
  3. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: सभी जानकारी भरने के बाद "सबमिट" बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।

यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं, तो वेबसाइट पर दिए गए "Forget Registration Number" विकल्प का उपयोग करें। आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें। परीक्षा के दिन, एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें, क्योंकि देर से आने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Vijay Pratap Singh specializes in covering government exams, results and other educational news, helping students and aspirants stay informed with accurate and well-researched updates. He has a Master's degree in Journalism and Mass Communication (MJMC) from Jaipur National University. With a strong academic base in journalism, his writing focuses on exam notifications, result updates, eligibility criteria, course details and preparation strategies to help aspirants make informed career decisions. He covers all the exams conducted by SSC, UPPSC, MPPSC, BPSC and other Govt. Organizations. With a passion for educational journalism, he strives to provide timely, relevant and useful content that benefits students and job seekers.

... Read More
  • MOCK TEST 1

    NEST National Entrance Screening Test 2024-25

    1 FREE TEST

    English/Hindi

  • MOCK TEST 2

    NEST National Entrance Screening Test 2024-25

    1 FREE TEST

    English/Hindi

  • MOCK TEST 3

    NEST National Entrance Screening Test 2024-25

    1 FREE TEST

    English/Hindi

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News