Live

Jharkhand Board 10th, 12th Result 2022 (Declared) Live: झारखण्ड 10वीं और 12वीं साइंस के नतीजे हुए जारी, डायरेक्ट लिंक से यहाँ देखें सबसे पहले परिणाम

Prashant Kumar
Jun 21, 2022, 15:32 IST

Jharkhand Board 10th, 12th Result 2022
Jharkhand Board 10th, 12th Result 2022

HIGHLIGHTS

  • झारखण्ड मैट्रिक एवं इंटर (साइंस) का परिणाम शिक्षा मंत्री ने किया जारी
  • झारखण्ड 10वीं बोर्ड एवं इंटर (साइंस) का परिणाम चेक करें
  • इन दो वेबसाइट्स पर सबसे पहले देख सकते हैं अपना परिणाम

Jharkhand Board 10th, 12th Result 2022, JAC Class 10th and 12th Science result (Declared) Live Updates: झारखण्ड मैट्रिक परीक्षा एवं झारखण्ड इंटर परीक्षा (साइंस स्ट्रीम) जारी कर दिया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज यानी 21 जून 2022 को झारखंड बोर्ड ( JAC) 10वीं और झारखण्ड बोर्ड ( JAC) 12वीं (साइंस स्ट्रीम) का परिणाम 2022 घोषित कर दिया है.

Check Jharkhand 10th (Matric) Result 2022 - Direct Link (Available Now)

Check Jharkhand 12th (Inter) Science Result 2022 - Direct Link (Available Now)

झारखण्ड मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा का परिणाम एक प्रेस कांफ्रेंस में जारी किया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में परिणाम की घोषणा झारखण्ड के शिक्षा मंत्री द्वारा की गयी है. अधिकारिक रूप से झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट (Jharkhand Board Result 2022) की घोषणा के बाद अब बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स जैक के अधिकारिक वेबसाइट - jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स हमारे वेबसाइट के रिजल्ट पेज से झारखण्ड मैट्रिक एवं झारखण्ड इंटर का परिणाम देख सकते हैं.

स्टूडेंट्स झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट (Jharkhand Board Result 2022) जैक के अधिकारिक वेबसाइट - jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स हमारे वेबसाइट के रिजल्ट पेज से झारखण्ड मैट्रिक एवं झारखण्ड इंटर का परिणाम देख सकते हैं.

LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • Jun 21, 2022, 15:32 IST

    झारखण्ड 12वीं (साइंस) बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 के आंकड़े

    12वीं साइंस की परीक्षा में कुल 66 हजार छात्र शामिल हुए थे. परिणाम निम्न प्रकार रहे:

    • प्रथम श्रेणी में उतीर्ण स्टूडेंट्स की संख्या - 54हजार 768
    • द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए स्टूडेंट्स की संख्या- 5 हजार 117
    • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की संख्या- 13
  • Jun 21, 2022, 15:29 IST

    झारखण्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 के आंकड़े

    • उत्तीर्ण हुए कुल छात्रों की संख्या: 3,73,893
    • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए कुल स्टूडेंट्स की संख्या- 2,25,845
    • द्वितीय श्रेणी से पास होने वाले छात्रों की कुल संख्या - 1,24,000
    • तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की कुल संख्या - 23,524
  • Jun 21, 2022, 15:26 IST

    झारखण्ड बोर्ड 10वीं एवं 12वीं (साइंस) परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों का प्रतिशत

    झारखंड बोर्ड (JAC) ने यह बताया है कि 10वीं में 60.4% छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. वहीं 33.3℅ प्रतिशत छात्र द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं . एवं तृतीय श्रेणी से 6.3% छात्र पास हुए हैं.

  • Jun 21, 2022, 15:16 IST

    झारखण्ड बोर्ड 12वीं (साइंस) परीक्षा में 93 प्रतिशत छात्र हुए पास

    JAC के अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है. इस बार 12वीं (साइंस) में कुल 92.19% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

  • Jun 21, 2022, 15:12 IST

    झारखण्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम लिंक हुआ एक्टिव, चेक करें

  • Jun 21, 2022, 15:03 IST

    Big Breaking News: झारखण्ड बोर्ड परीक्षा परिणाम हुआ जारी, सफल छात्रों को दी मंत्री जी ने बधाई

    झारखण्ड बोर्ड परीक्षा मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. अधिकारिक वेबसाइट से या इस पेज पर एक्टिव लिंक से अपना परिणाम देख सकते हैं. शिक्षा मंत्री ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है.

  • Jun 21, 2022, 14:55 IST

    झारखण्ड 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परिणाम लिंक हुआ एक्टिव, यहाँ करें चेक

    किसी भी वक़्त झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट जारी हो सकता है. रिजल्ट जारी होते ही इस पेज पर दिए बोर्ड रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा. आप लिंक पर क्लिक कर बिना किसी देरी के रिजल्ट देख पाएंगे.

  • Jun 21, 2022, 14:12 IST

    JAC 10th एवं 12th (साइंस) रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू

    झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अब घंटे नहीं बल्कि कुछ ही मिनटों में रिजल्ट होगा सबके सामने. रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे लाखों छात्रों एवं अभिभावकों के इंतज़ार की घड़ी शीघ्र ख़त्म होने वाली है.

  • Jun 21, 2022, 14:08 IST

    2:30 में ये लिंक हो जाएगा एक्टिव, 10वीं एवं 12वीं (साइंस) रिजल्ट यही से देख पाएंगे

    अधिकारिक घोषणा के अनुसार 2:30 में झारखण्ड 10वीं एवं 12वीं बोर्ड रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जाएगा. स्टूडेंट्स नीचे दिए लिंक से अपना परिणाम तुरंत देख पाएंगे.

    Check Jharkhand 10th (Matric) Result 2022 - Direct Link (Available Soon)

    Check Jharkhand 12th (Inter) Science Result 2022 - Direct Link (Available Soon)

  • Jun 21, 2022, 14:03 IST

    अभी से ठीक आधे घंटे बाद JAC द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कर दिया जाएगा जारी

    दिन के 2 बजे चुके हैं, ऐसे में अब केवल आधे घंटे बचे हैं झारखण्ड बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने में. सम्भावना जतायी जा रही है कि झारखण्ड के शिक्षा मंत्री एक प्रेस कांफ्रेंस में अधिकारिक रूप से अब से ठीक आधे घन्टे बाद बोर्ड रिजल्ट जारी कर देंगे.

  • Jun 21, 2022, 13:37 IST

    SMS द्वारा कैसे चेक करें झारखण्ड 10वीं बोर्ड रिजल्ट

    वेबसाइट के आलावे स्टूडेंट्स एसएमएस द्वारा भी झारखण्ड बोर्ड 10वीं का परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने एंड्राइड मोबाइल के मेसेज एप्प में जाकर JHA10<space>रोल नंबर टाइप करना होगा और इसे दिए गये नंबर यानी 5676750 पर भेजना होगा.

  • Jun 21, 2022, 13:29 IST

    Jharkhand Board 10th, 12th Result 2022 लिंक जानें कब होगा एक्टिव

    JAC द्वारा आज दिन के 2 बजकर 30 मिनट पर 10th JAC Board Result जारी कर दिया जाएगा. अधिकारिक वेबसाइट पर 2:30 बजे से ही बोर्ड रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जाएगा. स्टूडेंट्स लिंक पर क्लिक कर अपना परिणाम देख पाएंगे.

  • Jun 21, 2022, 13:22 IST

    झारखण्ड 10वीं बोर्ड एवं 12वीं (साइंस) टॉपर्स लिस्ट

    झारखंड बोर्ड आज 2 बजकर 30 मिनट पर मैट्रिक एवं इंटर (Science Stream) का परिणाम जारी करेगा. परिणाम जारी किये जाने के बाद बोर्ड द्वारा टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दिया जाएगा. 

  • Jun 21, 2022, 12:28 IST

    इन 4 वेबसाइट्स से छात्र देख सकते हैं 10वीं बोर्ड एवं 12वीं (साइंस) बोर्ड रिजल्ट

    अब 2 घंटे से भी कम समय में मैट्रिक एवं इंटर (साइंस स्ट्रीम) का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स नीचे दिए 4 वेबसाइट्स से झारखण्ड बोर्ड परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

    • jac.jharkhand.gov.in
    • jac.nic.in
    • jacresults.com
    • jharresults.nic.in
  • Jun 21, 2022, 12:19 IST

    झारखण्ड 10वीं बोर्ड एवं 12वीं साइंस स्ट्रीम का मार्क्सशीट

    झारखण्ड 10वीं बोर्ड एवं 12वीं साइंस स्ट्रीम का परिणाम जारी किये जाने के बाद JAC द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षा का मार्क्सशीट भी जारी कर दिया जाएगा. जल्द ही स्टूडेंट्स अपना मार्क्स भी डाउनलोड कर पाएंगे.

  • Jun 21, 2022, 12:10 IST

    पिछले वर्ष 10वीं बोर्ड एवं 12वीं साइंस स्ट्रीम में क्या रहा था पास प्रतिशत

    बस और कुछ घंटों का इंतज़ार करना पड़ेगा बोर्ड रिजल्ट के लिए, क्योंकि 2:30 बजे संभवतः परिणाम जारी किया जा सकता है. इस बार भी कोरोना महामारी का प्रभाव स्टूडेंट्स के पढ़ाई पर पड़ा है. ऐसे में देखना है इस बार छात्रों का बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन कैसा राहत है. अगर पिछले वर्ष की बात करें तो मैट्रिक परीक्षा में 95.93 स्टूडेंट्स सफल हुए थे, वहीँ  इंटर साइंस का 86.89 प्रतिशत रहा था.

  • Jun 21, 2022, 12:02 IST

    झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे से जुड़े अपडेट्स

    अब कुछ ही क्षणों में झारखण्ड 10वीं बोर्ड एवं 12वीं के साइंस स्ट्रीम का परिणाम कुछ ही क्षणों में सबके सामने होगा. रिजल्ट से जुड़ी अपडेट्स के लिए यहाँ क्लिक करें.

  • Jun 21, 2022, 11:30 IST

    झारखण्ड बोर्ड 10वीं एवं 12वीं (साइंस) परीक्षा में पास करने के लिए इतने प्रतिशटी अंक लाने होंगें

    आज झारखण्ड बोर्ड द्वारा 10th एवं 12th (साइंस) रिजल्ट जारी किया जाएगा. वैसे स्टूडेंट्स जो भी बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय में 33% या इससे से अधिक अंक लायेंगे वे उत्तीर्ण घोषित किये जाएंगे. इससे कम अंक लाने वाले कैंडिडेट्स को असफल माना जाएगा. 

  • Jun 21, 2022, 10:59 IST

    झारखण्ड JAC मैट्रिक एवं इंटर रिजल्ट हेल्पलाइन नंबर

    झारखण्ड 10वीं बोर्ड रिजल्ट एवं झारखण्ड 12वीं बोर्ड (साइंस) रिजल्ट के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए छात्र बोर्ड द्वारा जारी किये गये नंबर पर स्टूडेंट्स कॉल कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा नियुक्त एक्सपर्ट छात्रों की बोर्ड परिणाम से जुड़ी समस्या का समाधान करेंगे. नंबर नीचे दिए गये हैं:

    • 7485093433
    • 7485093436
    • 7485093440
  • Jun 21, 2022, 10:38 IST

    कैसे चेक करें JAC 10th एवं 12th बोर्ड परिणाम

    आज JAC द्वारा झारखण्ड बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स बोर्ड निम् चरणों का पालन कर अपना परिणाम देख सकते हैं:

    • सबसे पहले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
    • वेबसाइट पर एक्टिव हुए लिंक JAC 10th 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.
    • इसके बाद नए ओपन पेज पर अपना रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज कर परिणाम देखें.
  • Jun 21, 2022, 10:28 IST

    कहाँ सबसे पहले जारी होगा झारखण्ड 10th एवं 12th (Science) परीक्षा का परिणाम

    आज एक प्रेस कांफ्रेंस में 12 बजे झारखण्ड के शिक्षा मंत्री द्वारा 10वीं एवं 12वीं (विज्ञान) का परिणाम जारी किये जाने की संभावना है. परिणाम की अधिकारिक तौर पर घोषणा के बाद बोर्ड परीक्षा परिणाम नीचे दिए दो अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. जहाँ से स्टूडेंट्स अपना परिणाम देख पाएंगे.

    •  jacresults.com
    • jac.jharkhand.gov.in
  • Jun 21, 2022, 10:18 IST

    झारखण्ड मैट्रिक इंटर (साइंस) का परिणाम आज होगा जारी

    जैक द्वारा आज झारखण्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा एवं 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम का परिणाम जारी किया जाने वाला है. आज  झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा दिन के 2:30 बजे बोर्ड रिजल्ट जारी किये जाने की संभावना है.

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

Trending

Latest Education News