Jharkhand Board Result 2022 (Declared): झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल, JAC ने आज 21 जून 2022 को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने 10वीं और12वीं परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर चेक कर सकते हैं.
बात दें कुल 92.19 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board Result 2022) आज यानी 21 जून को कक्षा 10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट (Jharkhand Board 10th,12th Result 2022) जारी किया. नतीजों के घोषणा के साथ ही परीक्षा में शामिल लगभग सात लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया.
Jharkhand Board Result 2022 Declared: इतने छात्र हुए पास
झारखंड बोर्ड रिजल्ट की घोषणा अभी-अभी कर दी गई है. बता दें 12वीं में लगभग 93 प्रतिशत और 10वीं में लगभग 96 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट प्रकाशित किए हैं.
Jharkhand Board 12th Science Result 2022: 12वीं साइंस में इतने छात्र
झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस की परीक्षा में कुल 66 हजार छात्र शामिल हुए थे. इसमें फर्स्ट डिवीजन- 54 हजार 768 छात्र, सेकंड डिविजन- 5 हजार 117 छात्र तथा थर्ड डिविजन- 13 छात्र है.
Jharkhand Board 10th Result 2022: 3.81 लाख छात्र शामिल
झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 3.81 लाख छात्र शामिल हुए थे. इसमें में से 3.73.893 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. फर्स्ट डिवीजन- 2 लाख 25 हजार 845 छात्र, सेकंड डिविजन- 1लाख 24 हजार 33120 छात्र तथा थर्ड डिविजन- 23 हजार 524 छात्र है.
बता दें कि झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. वहीं झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. इस 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग चार लाख छात्र उपस्थित हुए थे जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 3 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.
झारखंड 10th एवं 12th परीक्षा का परिणाम
एक प्रेस कांफ्रेंस में आज 12 बजे झारखंड के शिक्षा मंत्री द्वारा 10वीं एवं 12वीं (विज्ञान) का परिणाम जारी किये जाने की संभावना है. परिणाम की अधिकारिक तौर पर घोषणा के बाद बोर्ड परीक्षा रिजल्ट नीचे दिए दो अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. जहाँ से छात्र अपना परिणाम देख पाएंगे.
- jacresults.com
- jac.jharkhand.gov.in
Jharkhand Board 10th 12th Result: कैसे करें चेक?
स्टेप 1: छात्र सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: छात्र होम पेज पर जाकर JAC Result 2022 टैब पर Click करें.
स्टेप 3: छात्र लिंक पर क्लिक करने के बाद यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: इसके बाद जेएसी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट चेक करें तथा डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
Jharkhand Board 10th and 12th Result 2022: बीते साल परिणाम
बीते साल कोरोना महामारी के प्रकोप के वजह से झारखंड बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया था. बता दें छात्रों को वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर पास कर दिया गया था. पिछले साल झारखंड बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95.93 फीसदी छात्र सफल हुए थे. कोरोना के वजह से परीक्षाएं रदद् कर दी गईं थीं. ऐसे में ज्यादातार छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए गए थे.
Jharkhand Board Result: लगभग सात लाख छात्रों का इंतजार होगा खत्म
लगभग सात लाख छात्रों ने झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भाग लिया था. ये सभी छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation