1. Home
  2. Hindi
  3. Turkey: तुर्किये में राहत-बचाव कार्य में जुटी मेजर बीना तिवारी क्यों हो रही हैं वायरल, जानें

Turkey: तुर्किये में राहत-बचाव कार्य में जुटी मेजर बीना तिवारी क्यों हो रही हैं वायरल, जानें

Turkey: तुर्किये और सीरिया में भूकंप से हुए विनाश में लोगों की सहायता के लिए भारत की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन दोस्त में शामिल मेजर बीना तिवारी इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इस लेख के माध्यम से हम जानते हैं कि आखिर क्या वजह है कि लोग इंटरनेट पर उन्हें पसंद कर रहे हैं।

मेजर बीना तिवारी हुई वायरल
मेजर बीना तिवारी हुई वायरल

Turkey: तुर्किये और सीरिया में बीते दिनों विनाशकारी भूकंप से जान-माल का अधिक नुकसान हुआ है, जिसमें 28 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। कई लोगों को मलबे से निकालने का क्रम जारी है। इस कड़ी में भारत ने मुश्किल की घड़ी में दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए ऑपरेशन दोस्त शुरू किया है, जिसके तहत भारतीय सेना मलबे में फंसे लोगों के लिए राहत बचाव कार्य करने के साथ उन्हें चिकित्सीय रूप से भी मदद कर  रही है। ऐसे में भारतीय सेना की ओर से मेजर बीना तिवारी ऑपरेशन दोस्त के तहत किए जा रहे राहत बचाव कार्य में वायरल हो रही हैं। इस लेख के माध्यम से हम जानते हैं कि कौन है बीना तिवारी और क्यों हो रही हैं वायरल। 

 

ऑपरेशन दोस्त के तहत भेजी गई हैं  बीना तिवारी 

भारत आपदा की स्थिति में तुर्किये और सीरिया की मदद  कर रहा है। ऐसे में यहां 50वीं पैरा ब्रिगेड(स्वतंत्र), सात पैरा फील्ड के अधिकारी और कई जवान राहत कार्य में लगे हुए हैं। इसी में शामिल हैं एंबुलेंस अधिकारी बीना तिवारी, जो कि घायलों को बचाने का मोर्चा संभाले हुए हैं। 

 

बीना तिवारी का प्रोफाइल

मेजर बीना तिवारी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रहने वाली हैं। उन्होंने आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं। यही नहीं, वह अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं, जो कि सेना में है। बीना के दादाजी सेना में सूबेदार पद पर तैनात थे, जबकि पिता 16 कुमाऊं इंफेंट्री में थे। बीना मदद के लिए भेजी गई 14 डॉक्टर और 86 पैरा मेडिक्स की टीम में एकमात्र महिला अधिकारी हैं। वह कर्नल यदुवीर सिंह की कमांड में 60 पैरा फील्ड अस्पताल में एकमात्र महिला अधिकारी के रूप में भी तैनात हैं। 

 

क्यों हो रही हैं वायरल 

डॉ. बीना तिवारी इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं और दुनियाभर से उन्हें प्यार मिल रहा है। दरअसल, भूकंप पीड़ितों की मदद के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने जान बचाने के लिए शुक्रिया कहते हुए उन्हें गले लगाया है, वहीं एक दूसरी फोटो में डॉ. बीना एक बच्ची की जांच कर रही हैं। ऐसे में यह दोनों तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों सीरिया और तुर्किये में तेज भूकंप आया था। तुर्किये में एक ही दिन में लोगों ने पांच भूकंप के पांच झटके महसूस किए थे, जिससे जान-माल का अधिक नुकसान हुआ है। 

 

पढ़ेंः दुनिया के खतरनाक जीवों में होती है गिनती, काटने पर कुछ सेकेंड में ही हो जाती है आदमी की मौत