CISF Constable Recruitment 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 2025 में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के 1161 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1161 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। CISF कांस्टेबल भर्ती 2025 की आवेदन प्रक्रिया, ऑनलाइन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी के लिए इस लेख को नीचे तक स्क्रॉल करें।
CISF Constable Application Form 2025
CISF कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 5 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 3 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए CISF के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, जिससे आप सीधे लॉगिन पेज पर पहुंचकर आसानी से अपना फॉर्म भर सकते हैं।
CISF Constable Apply Online 2025 Link |
CISF Constable Recruitment 2025 Eligibility: शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा क्या है?
उम्मीदवारों के लिए भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है। साथ ही, सीआईएसएफ कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए।
CISF Constable Bharti 2025 Application Fee क्या है?
सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है:
- सामान्य (General), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 100 रुपये
- एससी (SC), एसटी (ST), महिला और पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
How to Apply for CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
- CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- सबसे पहले नए उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके लिए अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, संपर्क विवरण और अन्य आवश्यक जानकारियाँ सही-सही भरें।
- आवश्यक दस्तावेज़ जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि अपलोड करें।
- श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
- सभी जानकारी और दस्तावेज़ सही होने पर आवेदन पत्र सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर लें।
CISF Constable Recruitment 2025 Salary क्या है?
चयनित उम्मीदवारों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन स्तर 3 में नियुक्त किया जाएगा, जहां उन्हें प्रति माह 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा। इसके अलावा, सरकारी नियमों के तहत अन्य भत्ते और लाभ भी प्रदान किए जाएंगे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation