[Result Link] JAC 8th Result 2024: 8वीं के नतीजे जारी, jac.jharkhand.gov.in पर Roll Number से डाउनलोड करें Marksheet

www.jac.jharkhand.gov.in 2024: झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 5,61,774 स्टूडेंट्स ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की कक्षा 8वीं की परीक्षा दी थी. परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  jacresults.com और jac.jharhand.gov.in पर विजिट करके अपना परिणाम (JAC Results 2024) देख सकते है.

May 30, 2024, 14:24 IST
 झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट जारी
झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट जारी

jac.jharkhand.gov.in 2024, रिजल्ट हाई लाइट्स:

  • JAC 8th Result LINK 2024 8वीं के नतीजे जारी कर दिए गए है.
  • अभी भी JAC 8वीं रिजल्ट 2024 jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर उपलब्ध है.
  • छात्र, JAC बोर्ड परिणाम 2024 Marksheet रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते है.

    JAC 8th Result LINK 2024- CHECK HERE

RBSE 10th Result 2024 Roll Number: अभी चेक करें! राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट rajresults.nic.in पर, रोल नंबर से देखें Marksheet 

jacresults.com झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट जारी

www.jac.jharkhand.gov.in 2024: झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 5,61,774 स्टूडेंट्स ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की कक्षा 8वीं की परीक्षा दी थी. परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  jacresults.com और jac.jharhand.gov.in पर विजिट करके अपना परिणाम (JAC Results 2024) देख सकते है.

झारखंड बोर्ड की 8वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 5,61,774 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 5,28,962 छात्र, जो कि 94.1592% हैं, को 9वीं कक्षा में प्रमोट किया गया है. 32,471 छात्र, यानी 5.7801%, को मार्जिनल श्रेणी में रखा गया है, जबकि 341 छात्रों का रिजल्ट इनकंप्लीट बताया गया है, जो कुल छात्रों का 0.0607% है.

RBSE 10th Result 2024 Roll Number Link: बेसब्री खत्म, राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट कल शाम 5 बजे, rajresults.nic.in से डाउनलोड करें Marksheet

jac.jharhand.gov.in ये डिटेल्स जरुर क्रॉस चेक करें छात्र:

8th class result jac board jharkhand झारखंड 8वीं रिजल्ट में छात्र नीचे दी गयी जानकारी को एक बार जरुर क्रॉस चेक कर लें.  

  • रोल नंबर
  • रोल कोड
  • छात्र का नाम
  • माता का नाम
  • पिता का नाम
  • स्कूल का नाम
  • विषयवार अंक व ग्रेड
  • कुल मार्क व ग्रेड
  • रिजल्ट स्टेटस 

यह भी देखें:

Rajasthan Board 5th, 8th Result 2024: शिक्षा निदेशक जल्द करेंगे आरबीएसई 5वीं, 8वीं रिजल्ट का ऐलान, इस Website पर मिलेगा Direct Link

[चेक करें] rajresults.nic.in 2024 Result: राजस्थान 12वीं रिजल्ट का लिंक, जानें कब आयेगा 10वीं  का रिजल्ट

 

Rajasthan Board 12th Result 2024: ऐसे चेक करें 12वीं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वरिष्ठ उपाध्याय रिजल्ट Digilocker, Umang App, IVRS और SMS के जरिये

   JAC 9th Result LINK 2024- DOWNLOAD MARKSHEET

  JAC 11th Result LINK 2024- DOWNLOAD MARKSHEET

JAC 8th Result LINK 2024 यही एक्टिव होगा लिंक:

यह भी देखें:

 RBSE Result 2024 Kab Aayega: आज आ सकता है राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम का नोटिफिकेशन, rajresults.nic.in पर मिलेगा Result Link

JAC 8th Result LINK 2024 कितने नंबर पर छात्र होंगे पास:

छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए झारखंड कक्षा 8 परीक्षा 2024 में कम से कम 33 प्रतिशत अंक अंक हासिल करने होंगे. इससे कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को उत्तीर्ण घोषित नहीं किया जायेगा.वहीं 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण माना जाएगा. 

मार्क्स प्रतिशत रेंज (ग्रेड) डिवीज़न
33 प्रतिशत से 45 प्रतिशत तृतीय श्रेणी
45 प्रतिशत से 60 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी
60 प्रतिशत या उससे अधिक प्रथम श्रेणी

JAC Result 2024 झारखंड बोर्ड परीक्षा में लड़कियां अव्वल 

JAC Result Girls outshine boys: झारखंड बोर्ड की 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का दबदबा देखने को मिला है. JAC Result 2024 की 9वीं और 11वीं परीक्षा में पास परसेंटेज के लिहाज से लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन करते हुए लडकों को पीछे छोड़ दिया. वहीं पिछले साल की बात करें तो जेएसी कक्षा 9 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.85% था अर्थात पिछले साल की तुलना में इस बार पास परसेंटेज में इजाफा हुआ है.    

JAC 9th Result LINK 2024, 4 लाख से अधिक छात्रों का Result Out

www.jac.jharkhand.gov.in 2024 झारखंड बोर्ड 9वीं की बोर्ड परीक्षा में पिछली साल की तरह इस बार भी चार लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे जिनके परिणाम जारी कर दिए गए है, जिन छात्रों ने अभी तक अपनी मार्कशीट (Marksheet) नहीं देखी है ऐसे छात्र नीचे दिए गए result LINK पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित परीक्षा में चार लाख से अधिक छात्र Registration कराते है. 

JAC 9th, 11th Result 2024 Declared, फेल छात्र न हो परेशान

jac 9th result 2024: झारखंड बोर्ड 9वीं और 11वीं की परीक्षा में जो छात्र पास हुए है उन्हें बोर्ड की ओर से अगली क्लास में पदोन्नत कर दिया गया है. वहीं कुछ ऐसे भी छात्र है जो 9वीं या 11वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाए है ऐसे छात्रों को अगली क्लास में पदोन्नत नहीं किया जायेगा. लेकिन यहां छात्रों के लिए अच्छी खबर यह है कि बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली आगामी विशेष परीक्षा में शामिल होकर छात्र श्रेणी सुधार करा सकते है.

JAC Result 2024 Live: Number of absent candidates of Class 11

JAC Result 2024 Stats: इस वर्ष कक्षा 11 की बोर्ड परीक्षा में कुल 6022 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जिनमें से 3504 लड़के और 2518 लड़कियां है. 

jacresult.com 2024 class 09: लड़कियों का कैसा रहा प्रदर्शन:

विवरण डेटा
नामांकित छात्राओं की संख्या 251153
उपस्थित छात्राओं की संख्या 243381
अनुपस्थित छात्राओं की संख्या 3938
छात्राओं का पास प्रतिशत 98.44%

www.jac.jharkhand.gov.in 2024 class 11: 35,000 हजार छात्र पास

jacresult.com 2024 class 11: झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं के आंकड़े आप यहां देखें सकते है.

विवरण

डेटा

जेएसी कक्षा 11वीं परीक्षा के लिए नामांकित कुल छात्र

385742 

जेएसी कक्षा 11वीं की परीक्षा में कुल उपस्थित छात्र

379720 

कुल अभ्यर्थी जेएसी कक्षा 11वीं की परीक्षा में पास छात्र

373960 

JAC 9th Result 2024 छात्रों का कैसा रहा प्रदर्शन:

विवरण डेटा
परीक्षा में नामांकित कुल छात्र (लड़कें) 228725
उत्तीर्ण 220256
अनुपस्थित 4739
उत्तीर्ण प्रतिशत 98.33%

jacresult.com 2024 class 9, 11: Check पास परसेंटेज Here

JAC परीक्षा 2024 में शामिल छात्र नीचे जेएसी परिणाम 2024 का उत्तीर्ण प्रतिशत देख सकते है.

कक्षा पास %
कक्षा 9 उत्तीर्ण प्रतिशत 98.39%
कक्षा 11 पास प्रतिशत 98.48%

JAC 9th,11th Result 2024:कक्षा 9 डिवीजन वार उत्तीर्ण प्रतिशत यहां देखें

डिवीज़न पास %
दक्षिणी छोटानागपुर 98.08%
उत्तरी छोटानागपुर 98.97%
पलामू 98.74%
संथाल परगना 97.67%
सिंहभूम 97.84%

 

jac 9th रिजल्ट 2024, रिजल्ट सर्वर है बिजी:

छात्रों की अधिक संख्या के Result Search के कारण झारखंड बोर्ड का ऑफिसियल रिजल्ट लिब्क पेज down हो गया है. जिस कारण कई छात्रों को अपनी Marksheet डाउनलोड करने में समस्या भी हो रही है. लेकिन छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. छात्र ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध Result Link के माध्यम से ही अपना 9वीं और 11वीं का परिणाम देख सकते है. 

9th, 1th Result 2024 गढ़वा जिला रहा फिसड्डी:

इस वर्ष गढ़वा जिले का प्रदर्शन सबसे कम रहा है. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.80% है. कुल 15618 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 15418 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। 14926 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.

Class 9th result 2024 कोडरमा जिला रहा अव्वल:

11वीं कक्षा में कोडरमा जिला शीर्ष पर है. जिले का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.64% है. कुल 10761 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 10663 अभ्यर्थी उपस्थित हुए.  10625 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.

JAC 9th result 2024 Roll Number ऐसे भी देखें अपनी मार्कशीट

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, छात्र SMS सुविधा के माध्यम से भी जेएसी परिणाम 2024 मार्कशीट तक पहुंच सकते हैं. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि स्कोरकार्ड अस्थायी प्रकृति का है. छात्रों को बाद में स्कूल अधिकारियों से मूल मार्कशीट और पास प्रमाणपत्र एकत्र करना होगा.

Class 9th result 2024 jac board check अगली क्लास में जायेंगे छात्र:

साथ ही छात्र परीक्षा से जुड़ी हर एक डिटेल्स इस आर्टिकल में देख सकते है. जो छात्र झारखंड कक्षा 9 बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया जायेगा.  

JAC 11th रिजल्ट 2024 arts नाम से कैसे देखें रिजल्ट

दुर्भाग्य से, जेएसी परिणाम 2024 11वीं को नाम के अनुसार जांचने की कोई सुविधा नहीं है. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को jacresults.com पर रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करना होगा. 

jack result.com 11वीं और 9वीं के रिजल्ट लिंक एक्टिव:

झारखंड 9वीं और 11वीं के रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिए गए है. छात्र ऊपर दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट देख सकते है. 

 

परीक्षा में शामिल छात्र Roll Code और Roll Number दर्ज करके कक्षा 9 झारखंड बोर्ड 2024 के नतीजे देख सकते हैं. पिछले साल, जेएसी 9वीं का परिणाम 6 जून को घोषित किया गया था. साथ ही छात्रों को सलाह दी जाती है कि छात्र अपनी मार्कशीट में अपनी सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक चेक कर लें और यदि इनमें कोई गलती मिताली है तो छात्र इसे अपने स्कूल अधिकारीयों से संपर्क कर के ठीक करा सकते है. 

JAC 9th result 2024 roll number: ऑनलाइन झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं और 9वीं की मार्कशीट अनंतिम है. इसका उपयोग छात्रों को कक्षा 9 और 11 के लिए जेएसी परिणाम 2024 पर तत्काल जानकारी प्रदान करने के लिए किया जाता है. मूल कक्षा 9 और 11 झारखंड बोर्ड परिणाम 2024 मार्कशीट एकत्र करने के लिए, छात्रों को अपने स्कूल जाकर कलेक्ट करना होगा. 

Jharkhand board 9th class ka result ये डिटेल्स जरुर क्रॉस चेक करें छात्र:

9th class result jac board jharkhand झारखंड 9वीं रिजल्ट में छात्र नीचे दी गयी जानकारी को एक बार जरुर क्रॉस चेक कर लें.  

  • रोल नंबर
  • रोल कोड
  • छात्र का नाम
  • माता का नाम
  • पिता का नाम
  • स्कूल का नाम
  • विषयवार अंक व ग्रेड
  • कुल मार्क व ग्रेड
  • रिजल्ट स्टेटस 

-Update 17 May 2024 12:21 PM

jacresults.com रिजल्ट आकड़े भी होंगे जारी:

झारखंड एकेडमिक काउंसिल जेएसी कक्षा 9वीं परिणाम 2024 की घोषणा के बाद आंकड़े जारी करता है. छात्र JAC 9वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा 2024 में पंजीकृत, उपस्थित और उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. 

-Update 17 May 2024 12:05 PM

jac.jharkhand.gov.in इतने अंक नहीं मिले तो फेल

छात्रों को 2024 में झारखंड कक्षा 9वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. जो लोग 33 प्रतिशत से 45 प्रतिशत के बीच ग्रेड हासिल करेंगे, उन्हें तृतीय श्रेणी के साथ अर्हता प्राप्त करने के लिए नामित किया जाएगा. 

-Update 17 May 2024 11:56 AM

jac 9th result 2023 roll number अगली क्लास में मिलेगा प्रवेश:

जो छात्र झारखंड कक्षा 9 बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा. जो छात्र वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाएंगे, वे अपने शैक्षणिक वर्ष को बचाने के लिए जेएसी 9वीं विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

-Update 17 May 2024 11:43 AM

JAC 9th result 2024 रिजल्ट अपलोडिंग का काम जारी

झारखंडबोर्ड के अधिकारी 9वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने के कार्य में लगे हुए है. बस कुछ ही देर में बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर Result Link एक्टिव कर दिया जायेगा.

-Update 17 May 2024 11:41 AM

JAC 9th result 2024 9वीं के नतीजे सुबह 11:30 बजे: 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज जेएसी 9वीं के नतीजे सुबह 11:30 बजे जारी करने जा रहा है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते है साथ ही अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते है.    

-Update 17 May 2024 11:23 AM

 

ग्रेडिंग सिस्टम 

अंक का रेंज 

ग्रेड

डिटेल्स 

80% और उससे अधिक

A+

उत्कृष्ट

60% से 80% से कम

A

बहुत अच्छा

45% से 60% से कम

B

अच्छा

33% से 45% से कम

C

औसत

33% से नीचे

D

मार्जिनल/फेल 

 

JAC Result 2024 जेएसी 9वीं कक्षा रिजल्ट 2024 हाईलाइट्स:

छात्र जेएसी नतीजे 2024 से जुड़ी हर एक डिटेल्स नीचे दी गयी टेबल में देख सकते है-  

विवरण

तारीख 

जेएसी 9वीं परीक्षा 2024 का आयोजन 

1 मार्च से 2 मार्च 2024

जेएसी 9वीं परिणाम की तिथि 

17 मई 2024 

जेएसी 9वीं पुनर्मूल्यांकन

जून 2024

जेएसी 9वीं विशेष परीक्षा

अगस्त 2024

JAC 9th Result Link 2024 ऑनलाइन कैसे जेएसी कक्षा 9 का परिणाम:

छात्र जेएसी कक्षा 9वीं का परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं. झारखंड बोर्ड 9वीं रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है- 

स्टेप-1 छात्र जेएसी परिणाम पोर्टल jacresults.com पर जाएं

स्टेप-2 9वीं कक्षा परीक्षा 2024 का जेएसी परिणाम' पर क्लिक करें. 

स्टेप-3 अब, जेएसी 9वीं परिणाम 2024 लॉगिन विंडो में रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें   

स्टेप-4 जेएसी कक्षा 9वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा

स्टेप-5 भविष्य के लिए झारखंड बोर्ड कक्षा 9वीं परिणाम का प्रिंटआउट रख लें 

JAC 9th Marksheet Link 2024 छात्र ये डिटेल्स जरुर क्रॉस चेक करें:

छात्रों को अपने ऑनलाइन जेएसी 9वीं की मार्कशीट में नीचे दी गयी सभी डिटेल्स एक बार चेक कर लेनी चाहिए. किसी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में छात्रों को स्कूल अधिकारीयों से संपर्क करना होगा-   

  • बोर्ड का नाम
  • रिजल्ट का नाम
  • छात्र का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • रोल नंबर
  • रोल कोड
  • हासिल किये गए अंक (विषयवार)
  • कुल प्राप्त अंक
  • ग्रेड
  • रिजल्ट स्टेटस 
Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News