rbse 5th 8th result 2024 पांचवी और 8वीं रिजल्ट हाइलाइट्स
- कक्षा 5वीं की बात करें तो दोसा, सीकर, अजमेर, प्रतापगढ़ और चूरू जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा.
- आरबीएसई कक्षा 5वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.60% है.
- 8वीं में सीकर, दोसा, अलवर, अजमेर, तथा नागौर जिले के रिजल्ट बेहतर रहे.
-
कक्षा 5: 14.37 लाख छात्र पंजीकृत
-
कक्षा 8: 12.50 लाख विद्यार्थी पंजीकृत
- शिक्षा के अधिकार कानून के तहत 5वीं के किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाता है.
Rajasthan Board Class 8th 5th Result 2024: राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए है. बता दें कि इस वर्ष 26 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. परिणाम दोपहर 3 बजे (30 मई), शासन सचिव (स्कूल शिक्षा) श्री कृष्ण कुणाल द्वारा, जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से जारी किए गए. रिजल्ट प्रेस कांफ्रेंस के बाद शाला दर्पण पोर्टल (rajshaladarpan.nic.in) पर Result Link एक्टिव कर दिया गया था. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइटें rajsaladarpan.nic.in छात्रों के भारी सर्च के चलते क्रैश हो गई थी लेकिन अब यह सामान्य रूप से कार्य कर रही है. छात्र अब नीचे दिए गये रिजल्ट लिंक से अपनी मार्कशीट देख सकते है.
Check Here Rajasthan Shala Darpan Class 5th & 8th Result 2024 - Declared
RBSE Class 8th 5th Result 2024 आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट
आरबीएसई की पाँचवीं और आठवीं की परीक्षा में शामिल छात्र, नीचे दी गयी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने Class 8th 5th के नतीजे सबसे पहले देख सकते है और अपनी अस्थायी मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते है. छात्र अपने रोल नंबर और और जन्म तिथि दर्ज कर अपने परिणाम अभी भी देख सकते है. साथ ही छात्र विषयवार अंक और अपना कुल परसेंटेज भी देख सकते है. इस वर्ष 15 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 के बीच 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं आयोजित की गयी थी.
- rajshaladarpan.nic.in
RBSE 8th 5th Result 2024 फिर से रिजल्ट लिंक एक्टिवRBSE Rajasthan Board 8th 5th Result 2024 निजी स्कूलों का बेहतर प्रदर्शनआरबीएसई राजस्थान बोर्ड 2024 के 8वीं कक्षा के परिणाम का डेटा आप नीचे देख सकते है-
-Update 30 May 09:37 PM RBSE Rajasthan Board 5th Result 2024 5वीं का कैसा रहा प्रदर्शन इस वर्ष, आरबीएसई कक्षा 5 का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.60% है जबकि पिछले वर्ष की तुलना में 0.30% अधिक है. पिछले साल, कक्षा 5 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.30% दर्ज किया गया था. rbse 5th result 2024 रिजल्ट लिंक हुआ एक्टिव देखें मार्कशीट राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइटें rajsaladarpan.nic.in छात्रों के भारी सर्च के चलते क्रैश हो गई थी लेकिन अब यह सामान्य रूप से कार्य कर रही है. छात्र अब नीचे दिए गये रिजल्ट लिंक से अपनी मार्कशीट देख सकते है. rbse 8th result 2024 आधे से अधिक छात्रों को B ग्रेडआरबीएसई राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं कक्षा के परिणाम 2024 के अनुसार, कक्षा 8वीं के छात्रों के ग्रेड वितरण इस प्रकार हैं:
इस डेटा से स्पष्ट है कि आधे से अधिक छात्रों ने बी ग्रेड प्राप्त किया है. -Update 30 May 09:08 PM rbse 5th result 2024 Roll Number पिछले साल कैसा रहा प्रदर्शनपिछले साल राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा में 94.50 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जबकि कक्षा 5 में यह आंकड़ा 97.30 प्रतिशत था.
5th board result 2024 rbse 5वीं में 97.60 प्रतिशत छात्र सफल इस साल, आरबीएसई कक्षा 5 का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.60 प्रतिशत है. पिछले साल, कक्षा 5 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.30 प्रतिशत दर्ज किया गया था. उससे एक साल पहले, 2022 में, कक्षा 5 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.8 प्रतिशत दर्ज किया गया था. -Update 30 May 03:37 PM rbse 8th result 2024 name wise: रोल नंबर से देखें रिजल्ट आरबीएसई 8वीं और 5वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. हालाँकि वेबसाइट अभी भी अनुपलब्ध है। परिणाम लिंक जल्द एक्टिव होने की उम्मीद है. -Update 30 May 03:25 PM rajeduboard rajasthan gov in 5th result 5वीं, 8वीं रिजल्ट का लिंक आरबीएसई 5वीं, 8वीं रिजल्ट का लिंक यहां लाइव होगा. नतीजे चेक करने का लिंक rajsaladarpan.nic.in पर उपलब्ध होगा. -Update 30 May 03:20 PM shaladarpan 5th result 26 लाख छात्रों को इंतजार खत्म आरबीएसई 5वीं, 8वीं कक्षा की परीक्षा 2024 के लिए 26 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं। राजस्थान बोर्ड कक्षा 5, 8 के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. कक्षा 5: 14.37 लाख छात्र पंजीकृत कक्षा 8: 12.50 लाख विद्यार्थी पंजीकृत -Update 30 May 03:16 PM rbse 8th result 2024 name wise कुछ ही मिनटों में रिजल्ट राजस्थान 5वीं और 8वीं का रिजल्ट कुछ ही मिनटों में जारी हो जाएगा. इस साल 26 लाख से अधिक छात्र आरबीएसई कक्षा 5 और कक्षा 8 की परीक्षा में शामिल हुए। नतीजे देखने के लिए एडमिट कार्ड तैयार रखें. -Update 30 May 03:12 PM rbse 8th result 2024 link बस थोड़ी देर में परिणाम होगा जारी राजस्थान कक्षा 5 और 8 का परिणाम कुछ ही मिनटों में जारी किया जाएगा, और लिंक राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों - rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajshaldarpan.nic.in पर अपडेट किया जाएगा. -Update 30 May 03:06 PM आरबीएसई 5वीं 8वीं परिणाम 2024 वेब साइट हुई डाउनराजस्थान कक्षा 5 और 8 का परिणाम कुछ ही मिनटों में जारी किया जाएगा, अभी रिजल्ट वेबसाइट डाउन हो गयी है. -Update 30 May 03:03 PM आरबीएसई 5वीं 8वीं परिणाम 2024: क्या परिणाम आ गया है? नहीं, राजस्थान कक्षा 5 और 8 का परिणाम कुछ ही मिनटों में जारी किया जाएगा, और लिंक राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों - rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajshaldarpan.nic.in पर अपडेट किया जाएगा. -Update 30 May 03:01 PM rbse 8th result 2024 link क्या है ग्रेडिंग सिस्टम
-Update 30 May 02:42 PM 5 वी का रिजल्ट रोल नंबर, छात्रों को मार्कशीट कहां से मिलेगी छात्र अपने स्कूलों से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें आरबीएसई मार्कशीट में दिए गए विवरण को ध्यानपूर्वक देख लेना चाहिए. ऑनलाइन रिजल्ट में नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, विषय और उनके कोड, थ्योरी के अंक और प्राप्त अंक और पास या फेल की स्थिति शामिल होगी. -Update 30 May 02:35 PM आरबीएसई कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट यहां देखें सबसे पहले RBSE कक्षा 5 और कक्षा 8 के नतीजे दोपहर 3 बजे लाइव होंगे. नतीजे देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपने रोल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. आरबीएसई 5वीं और 8वीं परिणाम 2024 लिंक आधिकारिक वेबसाइट - rajsaladarpan.nic.in पर मिलेगा. -Update 30 May 02:24 PM RBSE Result 2024 कक्षा आठवीं का रिजल्ट कैसे देखें आरबीएसई 5वीं और 8वीं परिणाम 2024 देखने के लिए, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट और आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल पर लॉग इन करना होगा. छात्रों को एडमिट कार्ड पर दिए गए कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं का रोल नंबर दर्ज करना होगा. -Update 30 May 02: 13 PM 8वीं कक्षा का रिजल्ट रोल नंबर से ऑनलाइन कैसे चेक करें RBSE राजस्थान बोर्ड 8वीं परिणाम 2024 लिंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. नतीजे दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट देखने और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने 8वें रोल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. -Update 30 May 02: 04 PM आरबीएसई 5वीं परिणाम 2024 नाम से कैसे देखें आरबीएसई 5वीं परिणाम 2024 कुछ ही समय में घोषित किया जाएगा. परिणाम एक प्रेस कांफ्रेंस में घोषित किए जाएंगे जिसके बाद परिणाम देखने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर Live होगा. नतीजे देखने के लिए छात्रों को अपना एडमिट कार्ड अपने पास तैयार रखना होगा. -Update 30 May 01:58 PM राज शाला दर्पण परिणाम 2024: हेल्पलाइन नंबररिजल्ट से जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर आप संपर्क कर सकते है-
-Update 30 May 01:55 PM राजस्थान शिक्षा विभाग यहां एक्टिव करेगा रिजल्ट लिंक राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 5 और कक्षा 8 के रिजल्ट का लिंक दोपहर 3 बजे राजस्थान राज्य सरकार के इंटीग्रेटेड शालादर्पण पोर्टल, rajshaladarpan.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा. -Update 30 May 01:45 PM rbse 5th result 2024 Roll Number प्रेस कांफ्रेंस दोपहर 3 बजे हर साल राज्य के शिक्षा मंत्री 5वीं और 8वीं के परिणाम जारी करते है लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के कारण राज्य में लगी आदर्श आचार संहिता के कारण राज्य के शिक्षा मंत्री रिजल्ट की घोषणा नहीं करेंगे. ऐसे में राज्य बोर्ड के अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से 5th और 8th के परिणाम जारी करेंगे. रिजल्ट 2024 से पहले बोर्ड की ओर से ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. -Update 30 May 01:42 PM |
RBSE Result 2024, 8th, 5th रिजल्ट हाईलाइट्स
बोर्ड का नाम | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) |
परीक्षा का नाम | 8th, 5th परीक्षा 2024 |
शैक्षणिक सत्र | 2023-24 |
8th, 5th परीक्षा में शामिल छात्र | लगभग 26 लाख |
परीक्षा का आयोजन | 15 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 |
आरबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 दिनांक | 30 मई 2024 (शाम 3 बजे) |
आधिकारिक वेबसाइट | rajshaladarpan.nic.in |
RBSE 8th, 5th रिजल्ट 2024 इन स्टेप से देखें अपनी मार्कशीट
परीक्षा में शामिल छात्र नीचे दिए गए स्टेप की मदद से अपनी मार्कशीट देख सकते है-
वेबसाइट पर जाएं: छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrajshaladarpan.nic.in पर जाएँ
लॉगिन करें: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, छात्र लॉगिन करने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करें
रिजल्ट देखें: रोल नंबर एंटर करने के बाद, स्टूडेंट्स अपनी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर देख सकेंगे.
प्रिंट आउट लें: अब स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
हार्डकॉपी प्राप्त करें: रिजल्ट की हार्डकॉपी छात्रों को कुछ दिन बाद अपने-अपने स्कूलों से प्राप्त होगी.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation