RBSE 5th, 8th Class Result 2024: छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान बोर्ड (RBSE) कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम आज यानी 30 मई 2024 को दोपहर 3 बजे जारी कर दिए गए. राजस्थान बोर्ड (RBSE) कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम का इंतजार राज्य के 28 लाख से अधिक छात्र कर रहे थे. 5वीं की परीक्षा की बात करें तो इस साल 14.77 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा में शामिल किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जायेगा और छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया जायेगा. राजस्थान बोर्ड बोर्ड के नतीजे अलग- अलग तारीख पर जारी करता आ रहा है. इस बार 5वीं और 8वीं के नतीजे एक साथ जारी किये जायेंगे. 5th, 8th Result 2024 जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर उपलब्ध कराये गए रिजल्ट LINK से अपने स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते है.
Direct link to check the Rajasthan Shala Darpan Class 5th & 8th Examination Result 2024 is also provided below:
Check Here Rajasthan Shala Darpan Class 5th & 8th Result 2024 - Declared
rbse 5th 8th result 2024 पांचवी और 8वीं रिजल्ट हाइलाइट्स
RBSE Rajasthan Board 5th 8th Result 2024 निजी स्कूलों का बेहतर प्रदर्शनआरबीएसई राजस्थान बोर्ड 2024 के 8वीं कक्षा के परिणाम का डेटा आप नीचे देख सकते है-
5th board result 2024 rbse 5वीं में 97.60 प्रतिशत छात्र पास इस साल, आरबीएसई कक्षा 5 का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.60 प्रतिशत है. पिछले साल, कक्षा 5 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.30 प्रतिशत दर्ज किया गया था. उससे एक साल पहले, 2022 में, कक्षा 5 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.8 प्रतिशत दर्ज किया गया था. -Update 30 May 03:37 PM rbse 8th result 2024 name wise: रोल नंबर से देखें रिजल्ट आरबीएसई 8वीं और 5वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. हालाँकि वेबसाइट अभी भी अनुपलब्ध है। परिणाम लिंक जल्द एक्टिव होने की उम्मीद है. -Update 30 May 03:26 PM shaladarpan 5th result 26 लाख छात्रों को इंतजार खत्म आरबीएसई 5वीं, 8वीं कक्षा की परीक्षा 2024 के लिए 26 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं। राजस्थान बोर्ड कक्षा 5, 8 के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. कक्षा 5: 14.37 लाख छात्र पंजीकृत कक्षा 8: 12.50 लाख विद्यार्थी पंजीकृत -Update 30 May 03:16 PM rbse 8th result 2024 name wise कुछ ही मिनटों में रिजल्ट राजस्थान 5वीं और 8वीं का रिजल्ट कुछ ही मिनटों में जारी हो जाएगा. इस साल 26 लाख से अधिक छात्र आरबीएसई कक्षा 5 और कक्षा 8 की परीक्षा में शामिल हुए। नतीजे देखने के लिए एडमिट कार्ड तैयार रखें. -Update 30 May 03:12 PM rbse 8th result 2024 link बस थोड़ी देर में परिणाम होगा जारी राजस्थान कक्षा 5 और 8 का परिणाम कुछ ही मिनटों में जारी किया जाएगा, और लिंक राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों - rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajshaldarpan.nic.in पर अपडेट किया जाएगा. -Update 30 May 03:06 PM आरबीएसई 5वीं 8वीं परिणाम 2024 वेब साइट हुई डाउनराजस्थान कक्षा 5 और 8 का परिणाम कुछ ही मिनटों में जारी किया जाएगा, अभी रिजल्ट वेबसाइट डाउन हो गयी है. -Update 30 May 03:03 PM आरबीएसई 5वीं 8वीं परिणाम 2024: क्या परिणाम आ गया है? नहीं, राजस्थान कक्षा 5 और 8 का परिणाम कुछ ही मिनटों में जारी किया जाएगा, और लिंक राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों - rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajshaldarpan.nic.in पर अपडेट किया जाएगा. -Update 30 May 03:01 PM 5 वी का रिजल्ट रोल नंबर, छात्रों को मार्कशीट कहां से मिलेगी छात्र अपने स्कूलों से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें आरबीएसई मार्कशीट में दिए गए विवरण को ध्यानपूर्वक देख लेना चाहिए. ऑनलाइन रिजल्ट में नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, विषय और उनके कोड, थ्योरी के अंक और प्राप्त अंक और पास या फेल की स्थिति शामिल होगी. -Update 30 May 02:34 PM आरबीएसई कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट यहां देखें सबसे पहले RBSE कक्षा 5 और कक्षा 8 के नतीजे दोपहर 3 बजे लाइव होंगे. नतीजे देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपने रोल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. आरबीएसई 5वीं और 8वीं परिणाम 2024 लिंक आधिकारिक वेबसाइट - rajsaladarpan.nic.in पर मिलेगा. -Update 30 May 02:25 PM RBSE Result 2024 कक्षा आठवीं का रिजल्ट कैसे देखें आरबीएसई 5वीं और 8वीं परिणाम 2024 देखने के लिए, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट और आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल पर लॉग इन करना होगा. छात्रों को एडमिट कार्ड पर दिए गए कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं का रोल नंबर दर्ज करना होगा. -Update 30 May 02: 12 PM 8वीं कक्षा का रिजल्ट रोल नंबर से ऑनलाइन कैसे चेक करें RBSE राजस्थान बोर्ड 8वीं परिणाम 2024 लिंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. नतीजे दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट देखने और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने 8वें रोल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. -Update 30 May 02: 04 PM आरबीएसई 5वीं परिणाम 2024 नाम से कैसे देखें आरबीएसई 5वीं परिणाम 2024 कुछ ही समय में घोषित किया जाएगा. परिणाम एक प्रेस कांफ्रेंस में घोषित किए जाएंगे जिसके बाद परिणाम देखने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर Live होगा. नतीजे देखने के लिए छात्रों को अपना एडमिट कार्ड अपने पास तैयार रखना होगा. -Update 30 May 02:00 PM राज शाला दर्पण परिणाम 2024: हेल्पलाइन नंबरraj shala darpan result 2024 रिजल्ट से जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर आप संपर्क कर सकते है-
RBSE 5th 8th Results 2024: कैसा था पिछले साल का रिजल्ट साल 2023 में, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.50% दर्ज किया गया था. कुल 13,05,355 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 12,33,702 उत्तीर्ण हुए. RBSE Class 5th, 8th Result 2024 रिजल्ट लिंक यहां मिलेगा राजस्थान आरबीएसई 5वीं और 8वीं परिणाम 2024 दोपहर 3 बजे ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे. इस साल 26 लाख से अधिक छात्र आरबीएसई 5वीं और 8वीं परीक्षा में शामिल हुए हैं. रिजल्ट लिंक नीचे दी गयी वेबसाइट पर मिलेगा.
rajshaladarpan.nic.in यहां एक्टिव होगा रिजल्ट लिंक राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 5 और कक्षा 8 के रिजल्ट का लिंक दोपहर 3 बजे राजस्थान राज्य सरकार के इंटीग्रेटेड शालादर्पण पोर्टल, rajshaladarpan.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा. rbse 5th result 2024 time: प्रेस कांफ्रेंस दोपहर 3 बजे हर साल राज्य के शिक्षा मंत्री 5वीं और 8वीं के परिणाम जारी करते है लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के कारण राज्य में लगी आदर्श आचार संहिता के कारण राज्य के शिक्षा मंत्री रिजल्ट की घोषणा नहीं करेंगे. ऐसे में राज्य बोर्ड के अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से 5th और 8th के परिणाम जारी करेंगे. रिजल्ट 2024 से पहले बोर्ड की ओर से ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. RBSE 10th Result 2024 Name wise: RBSE 10वीं का रिजल्ट जारी, 92.64% लड़के और 93.46% लड़कियाँ पासशासन सचिव, कृष्ण कुणाल जारी करेंगे परिणाम:शासन सचिव , स्कूल शिक्षा ,श्री कृष्ण कुणाल द्वारा 30 मई 2024 , गुरुवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद , शिक्षा संकुल ,जयपुर में दोपहर 3 बजे कक्षा 8 एवं 5 का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा ।
|
RBSE 5th, 8th Result 2024 यहां मिकेगी मार्कशीट
इस साल राजस्थान 5th, 8th की परीक्षा में शामिल छात्र नीचे दी गयी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपनी मार्कशीट देख सकते है.
-
rajshaladarpan.nic.in
RBSE 5th, 8th Result 2024 - 5वीं और 8वीं रिजल्ट हाई लाइट्स
इवेंट | डेट |
RBSE 8वीं रिजल्ट | मई, आखिरी सप्ताह (संभावित) |
RBSE 5वीं रिजल्ट | जून, पहला सप्ताह (संभावित) |
RBSE 5th, 8th Result 2024: इन स्टेप्स से देखें मार्कशीट
राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं के परिणाम जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर 5th, 8th Result Link से अपनी मार्कशीट देख सकते है, जिनके स्टेप नीचे दिए गए है-
स्टेप 1: छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएँ
स्टेप 2: इसके बाद रिजल्ट पेज पर राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: छात्र अपना Roll Number दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 4: अब छात्र 5वीं या 8वीं की मार्कशीट देख सकते है.
स्टेप 5: छात्र RBSE 5वीं-8वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
RBSE 5th Result 2024 हाई लाइट्स:
5th Result 2024 हाई लाइट्स | |
इवेंट्स | डेटा |
5वीं कक्षा में कुल दाखिल छात्र | 14,59,415 |
5वीं कक्षा में रजिस्टर छात्र | 14,38,190 |
RBSE 8th Result 2024 हाई लाइट्स:
8th Result 2024 हाई लाइट्स | |
इवेंट्स | डेटा |
8वीं कक्षा में कुल दाखिल छात्र (नामांकित) | 12,64,913 |
8वीं कक्षा में रजिस्टर छात्र | 12,52,127 |
RBSE 5th Result 2024: फेल नहीं होंगे छात्र:
राजस्थान बोर्ड की ओर से शिक्षा के अधिकार अधिनियम के मद्देनजर राजस्थान 5वीं और 8वीं की परीक्षा में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जायेगा. परीक्षा में शामिल छात्रों को उनकी अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया जायेगा.
rajshaladarpan.nic.in यहां देखें सबसे पहले रिजल्ट -
छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in विजिट करके 5वीं और 8वीं का परिणाम देख सकते है. साथ ही छात्र rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट रोल नंबर के माध्यम से देख सकते है.
RBSE 5th, 8th Result 2024 : क्या अपनी कॉपी री-चेक करा सकते है छात्र?
राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं में शामिल छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिका को री-चेक कराने की सुविधा नहीं दी जा रही है. बोर्ड का यह मानना है कि राजस्थान बोर्ड की तरफ से 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं इसलिए आयोजित की जाती है ताकि छात्रों को बोर्ड परीक्षा के स्तर की क्षमता का पता लगाया जा सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation