[रोल नंबर से] RBSE 10th Result 2024 Roll Number: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, आज 5वीं, 8वीं के परिणाम

RBSE 10th Result 2024 Roll Number: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 के नतीजे 29 मई, शाम 5 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित कर दिए गए थे. इस वर्ष, 10 लाख से अधिक छात्र आरबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. इस साल 92.64% लड़के और 93.46% लड़कियाँ पास हुए. बोर्ड की ओर से परिणाम जारी हो जाने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट कर अपना परिणाम देख सकते है. RBSE 10वीं परिणाम 2024 में लड़कियाँ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% है. पिछले कुछ वर्षों के 10वीं के रिजल्ट की बात करें तो साल 2023 में  10,41,373 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और 9,42,360 छात्र पास हुए थे. 

May 30, 2024, 13:59 IST
Rajasthan Board 10th Result: यहां देखें अपनी मार्कशीट सबसे पहले
Rajasthan Board 10th Result: यहां देखें अपनी मार्कशीट सबसे पहले

rajasthan board ajmer rbse 10th result: आरबीएसई बोर्ड अजमेर 29 मई, शाम 5 बजे रिजल्ट जारी हो गया था.  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 10वीं के परिणाम बोर्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. एक बार 10वीं के परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajasthanboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर 10वीं रिजल्ट के डायरेक्ट एक्टिव लिंक से अपनी मार्कशीट देख सकते है.

Check Here Rajasthan Board (RBSE) Class 10 Result 2024 - Declared

Check Here Rajasthan Praveshika Result 2024 - Declared

RBSE 5th, 8th Result 2024: तिथि और समय की घोषणा

rbse 5th result 2024 time आरबीएसई 5वीं, 8वीं परिणाम 2024 तिथि: 30 मई 2024, समय: दोपहर 3 बजे

रिजल्ट तिथि / समय
आरबीएसई 5वीं, 8वीं परिणाम 2024 तिथि 30 मई 2024
आरबीएसई 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2024 समय दोपहर 3 बजे

Also Check;

rbse 10th Toppers 2024 ये है दसवीं के मेधावी छात्र: 

जिला 

छात्र का नाम

कुल अंक

प्राप्त अंक

प्रतिशत

बूंदी

निधि जैन

600

598

99.67%

सीकर

देविश

600

597

99.50%

बांसवाड़ा

अनन्या जोशी

600

597

99.50%

rbse 10th result 2024 roll number link इस बार बेहतर रिजल्ट:

इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 10,60,751 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे. छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.46 रहा. साल 2023 में दसवीं का कुल परीक्षा परिणाम 90.49 प्रतिशत था. इस वर्ष, परीक्षा परिणाम में पिछले साल के मुकाबले लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

rbse 10th result 2024 मेरिट लिस्ट नहीं हुई जारी

इस साल भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. इस वजह से सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का पता समय के साथ ही चल रहा है. दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन परिणाम देखने के बाद ही जानकारी हम आपको दे पर रहे है.

rbse 10th result 2024 राजस्थान बोर्ड ने छात्रों को सराहा: 

rbse 10th result 2024 राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास छात्रों को बोर्ड की ओर से बधाई दी गयी है. एक सोशल मीडिया में बोर्ड ने छात्रों के प्रदर्शन को सराहा है ''10वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी होने पर सभी सफल विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता है.''

कम्पार्टमेंट परीक्षा 2024 में कितने छात्र होंगे शामिल  

निम्नलिखित तालिका में पूरक परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों की जानकारी दी गई है:

श्रेणी

संख्या

पूरक परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र (लड़के)

14686

पूरक परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र (लड़कियां)

13111

पूरक परीक्षा में उपस्थित होने वाले कुल स्टूडेंट्स 

27797

rbse 10th result 2024 roll number link 82.54 प्रतिशत रहा प्रवेशिका का रिजल्ट 

इस वर्ष, प्रवेशिका परीक्षा (praveshika exam) के लिए 7059 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुईं, जिनमें से 6843 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित हुए. पास प्रतिशत 82.54 प्रतिशत है. लड़कों का पास प्रतिशत 80.27 प्रतिशत है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 84.48 प्रतिशत रहा. 

10th class result check online 2024: लड़कियाँ रही अव्वल 

RBSE 10वीं परिणाम 2024 में लड़कियाँ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% है.

class 10 result 2024 rbse name wise check: 967392 छात्र-छात्राएं पास

इस वर्ष आरबीएसई 10वीं परीक्षा 2024 में कुल 1039895 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे, जबकि 967392 छात्र-छात्राएं परीक्षा पास कर गए हैं.

10th class result check online 2024 प्रवेशिका का कैसा रहा प्रदर्शन 

राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और माध्यमिक व्यवसायिक एवं प्रवेशिका परीक्षा के परिणाम जारी करने को लेकर एक प्रेस नोट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि 10वीं की परीक्षा में 93.46 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. वहीं, प्रवेशिका परीक्षा में 82.54 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. 

rbse 10th result 2024 by name गुड़िया मीणा रही टॉपर 

राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में दौसा जिले की गुड़िया मीणा ने टॉप किया है। उन्होंने सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है.

rajeduboard rajasthan gov in और rajresults nic in झुंझुनू जिला रहा टॉप पर    

नीचे टेबल में राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2024 में विभिन्न जिलों का उत्तीर्ण प्रतिशत दिया गया है. इस साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में झुंझुनू जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है, उसके बाद सीकर और डीडवाना कुचामन का स्थान है.

जिला

उत्तीर्ण प्रतिशत

झुंझुनू

97.74%

सीकर

97.61%

डीडवाना कुचामन

97.35%

rbse 10th result 2024 roll number check online link
 यहां देखें रिजल्ट 2024 हाई लाइट्स 

नीचे तालिका में राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के 2024 के परिणाम की हाई लाइट्स यहां देखें तुरतं, कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 1060751 रही. 

कैटेगरी 

डेटा 

कुल पंजीकृत छात्र 

1060751

कुल उपस्थित छात्र 

1039895

कुल उत्तीर्ण छात्र 

967392

कुल पास प्रतिशत

93.03%

लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत

92.64%

कुल लड़कों का पास प्रतिशत 

509580

परीक्षा में शामिल छात्र (लड़के)

550050

कुल उपस्थित लड़कियों की संख्या 

489845

कुल उत्तीर्ण (लड़कियां )

457812

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत

93.46%

पूरक परीक्षा में उपस्थित होने वाले (लड़के)

14686

पूरक परीक्षा में उपस्थित होने वाली लड़कियां

13111

पूरक परीक्षा में उपस्थित होने वाले कुल छात्र 

27797

rbse 10th result 2024 roll number check online  विषयवार पास परसेंटेज 

नीचे तालिका में आरबीएसई 10वीं परिणाम 2024 के विषयवार उत्तीर्ण प्रतिशत दिए गए हैं:

विषय

उत्तीर्ण प्रतिशत

हिंदी

98.85%

अंग्रेजी

96.94%

विज्ञान

95.82%

सामाजिक विज्ञान

96.84%

गणित

95.99%

संस्कृत

99.21%

Rajasthan Board 10th Result 2024 Out: 545653 छात्रों का प्रथम डिवीज़न 

नीचे तालिका में राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के 2024 के परिणाम में डिवीज़न के अनुसार उत्तीर्ण छात्रों की संख्या दी गई है:

श्रेणी

उत्तीर्ण छात्रों की संख्या

प्रथम श्रेणी

545653

द्वितीय श्रेणी

349873

तृतीय श्रेणी

71422

Rajasthan Board 10th Result 2024 Out: 93.03% फीसदी छात्र पास

नीचे तालिका में राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के 2024 के समग्र प्रदर्शन के विवरण दिए गए है-

श्रेणी

कुल उपस्थित छात्र

कुल उत्तीर्ण

उत्तीर्ण प्रतिशत

कुल परीक्षार्थी

1039895

967392

93.03%

rbse 10th result 2024 roll number check online link इस साल ऐसा रहा छात्रों का प्रदर्शन

नीचे तालिका में राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के 2024 के परिणाम में लड़कों और लड़कियों के प्रदर्शन का विवरण दिया गया है:

श्रेणी

कुल उपस्थित

कुल उत्तीर्ण

उत्तीर्ण प्रतिशत

लड़के

550050

509580

92.64%

लड़कियाँ

489845

457812

93.46%



rajresults.nic.in पिछले साल कैसा था परिणाम

नीचे टेबल में राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के पिछले कुछ वर्षों का उत्तीर्ण प्रतिशत दर्शाया गया है:

वर्ष

उत्तीर्ण प्रतिशत

2024

 93.03%

2023

90.49%

2022

82.8%

2021

99.56%

2020

80.64%

2019

79.85%

2018

79.86%

-Update 29 May 04:58 PM

rajasthan board 10th result 2024 ऐसे देखें सबसे पहले मार्कशीट

RBSE 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

वेबसाइट पर जाएं: छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. 

लॉगिन करें: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, छात्रों को लॉगिन करने के लिए अपना रोल नंबर एंटर करना होगा.

रिजल्ट देखें: रोल नंबर एंटर करने के बाद, स्टूडेंट्स को उनकी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी.

प्रिंट आउट लें: स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं, जो अस्थायी रूप से उनके अंकों का प्रमाण होगा.

हार्डकॉपी प्राप्त करें: रिजल्ट की हार्डकॉपी छात्रों को कुछ दिन बाद अपने-अपने स्कूलों से मिल जाएगी.

-Update 29 May 04:57 PM

rajresults nic in 10th ऑफिसियल वेबसाइट क्रैश तो क्या करें:

दुर्भाग्य से, राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट छात्रों को नाम के अनुसार राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 रिजल्ट देखने की अनुमति नहीं देता है. उन्हें मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर दर्ज करना होगा. हालाँकि, कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइटें परीक्षार्थियों को बीएसईआर अजमेर परिणाम 2024 को नाम से देख सकते है. 

-Update 29 May 04:46 PM

RBSE 10th Result 2024 Official Website यहां देखें मार्कशीट 

आरबीएसई परीक्षा कक्षा 10 के परिणाम विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल पर देखे जा सकते हैं. नीचे आधिकारिक लिंक की सूची देखें. 

  • jagranjosh.com/results
  • rajeduboard rajasthan gov in 2024 या rajresults nic in 2024

-Update 29 May 04:42 PM

rbse official website न्यूनतम 33% अंक होने चाहिए: 

छात्रों को आरबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना सुनिश्चित करना होगा। जो छात्र एक या दो विषयों में 33% अंक प्राप्त करने में विफल रहते हैं, वे अभी भी पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन करके अपना शैक्षणिक वर्ष बचा सकते हैं. 

-Update 29 May 04:37 PM

rajresults-nic-in 2024 Link, मार्कशीट में कोई त्रुटि तो क्या करें

यदि छात्रों को मार्कशीट में उल्लिखित विवरण में कोई गलती या त्रुटि मिलती है, तो उन्हें सुधार के लिए तुरंत अपने स्कूल अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए. 

-Update 29 May 04:24 PM

RBSE 5th 8th Result Date Announced! 5वीं, 8वीं परिणाम तिथि घोषित!

आरबीएसई ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं के परिणाम 2024 की आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा कर दी है. बीएसईआर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ट्वीट के अनुसार, परिणाम कल, 30 मई, 2024 को घोषित किए जाएंगे.

-Update 29 May 04:08 PM

rbse 10th result 2024 name wise मेधावी छात्रों को दिए जा सकते है टैबलेट  

राजस्थान बोर्ड 10वीं के परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को बोर्ड की ओर से सम्मानित किया जा सकता है. 

कक्षा 10 परिणाम 2024 rbse: नहीं जारी होगी टॉपर्स लिस्ट:

राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जाएगी न ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. रीचेकिंग और कंपार्टमेंट एग्जाम के कारण बोर्ड की ओर से टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जाती है. 

-Update 29 May 03:51 PM

class 10 result 2024 rbse in hindi ये डिटेल्स जरुर चेक करें:

आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2024 मार्कशीट में बोर्ड परीक्षा में छात्र के प्रदर्शन की सभी जानकरी होती है, छात्रों को सलाह दी जाती है कि छात्र नीचे दी गयी डिटेल्स एक बार जरुर चेक कर लें.  

  • परीक्षा का नाम (RBSE 10वीं मार्कशीट)
  • रोल नंबर
  • मार्कशीट सीरियल नंबर 
  • विषय का नाम  
  • माता-पिता का नाम
  • स्कूल का नाम
  • विषयवार अंक
  • ग्रेड
  • कुल अंक 
  • प्राप्त प्रतिशत 
  • पासिंग स्टेटस 

-Update 29 May 03: 30 PM

rajasthanboard.rajasthan.gov.in ये रहा ऑफिसियल नोटिफिकेशन:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
सैकंडरी और प्रवेशिका का परिणाम कल 29 मई को
बोर्ड प्रशासक श्री महेश चंद्र शर्मा जारी करेंगे परिणाम
कल शाम 5 बजे जारी होगा परिणाम

             अजमेर, 28 मई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सैकंडरी और प्रवेशिका का परिणाम कल 29 मई को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। परीक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसके साथ ही प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा। इसमें कुल 7063 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in एवं डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध होगा। बोर्ड सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक श्री महेश चन्द्र शर्मा परिणाम जारी करेंगे.

Rajasthan Board 5th, 8th Result 2024: शिक्षा निदेशक जल्द करेंगे आरबीएसई 5वीं, 8वीं रिजल्ट का ऐलान, इस Website पर मिलेगा Direct Link

RBSE 10th Result 2024 DATE: ये है ऑफिसियल रिजल्ट लिंक

  • rajresults.nic.in
  • rajeduboard.rajasthan.gov.in 

RBSE 10th Result 2024 Marksheet Link कब आयेगा 10वीं का रिजल्ट: 

rbse 10th result 2024 link आरबीएसई परीक्षा कक्षा 10वीं के परिणाम आज जारी होने वाले है. छात्र अपना परिणाम rajresults.nic.in पर देख सकते है. राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajasthanboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर 10वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव किया जायेगा.

rajresults.nic.in 2024 एडमिट कार्ड के साथ तैयार रहे छात्र:

RBSE बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल छात्रों की जानकरी के लिए बता दें कि राजस्थान बोर्ड परिणाम इस हफ्ते जारी किया जा सकता है. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि छात्र अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखें.    

Rajasthan Board 10th Result: यहां देखें अपनी मार्कशीट सबसे पहले

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के अतिरिक्त जागरण जोश के आधिकारिक आरबीएसई रिजल्ट लिंक 2024 के माध्यम से अपनी मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकते है.

Rajasthan Board 10th Result: क्या है पासिंग मार्क्स 

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा की परीक्षा में शामिल छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल ग्रॉस अंकों में कम से कम 33% अंक हासिल करने ही होंगे नहीं तो उन्हें पास नहीं माना जायेगा. वहीं कम अंक आने पर छात्रों को कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा.  

Rajasthan Board 10th Result: ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट: 

छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी मार्कशीट देख सकते है- 

स्टेप 1: छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर जागरण जोश की वेबसाइट पर जाएँ 

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां 'Rajasthan Board Class 10 Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब छात्र अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें

RBSE 12th Result 2024 हाई लाइट्स

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सैकंडरी  (12वीं )का परिणाम आज  यानी  20 मई को जारी  कर दिया गया है .
  • आरबीएसई साइंस परिणाम 2024 स्टैट्स कुल पास प्रतिशत 97.73%
  • आरबीएसई कॉमर्स परिणाम 2024 स्टैट्स कुल पास प्रतिशत 98.95%
  • आरबीएसई आर्ट्स परिणाम 2024 स्टैट्स कुल पास प्रतिशत 96.88% 
  • वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 94.00 प्रतिशत रहा. 
  • आरबीएसई परीक्षा कक्षा 12 परिणाम 2024 ONLINE और OFFLINE दोनों मोड में जारी किया जाएगा. परीक्षा में 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. 

RBSE 12th Toppers List: कला वर्ग में तरुणा बनी प्रदेश टॉपर:

RBSE 12th Arts Toppers 12वीं के विज्ञान वर्ग में बाड़मेर की रहने वाली तरुणा चौधरी ने पूरे प्रदेश में अव्वल रही. तरुणा ने 99.80 प्रतिशत अंक हासिल किया. तरुणा ने 500 में से 499 अंक हासिल किये. तरुणा द्वारा हासिल किये गये मार्क्स इस प्रकार है. 

विषय प्राप्त अंक कुल अंक
हिंदी 100 100
फिजिक्स 100 100
केमिस्ट्री 100 100
मैथ्य 100 100
इंग्लिश  99 100

RBSE 12th Result 2024 संवीक्षा आवेदन (Scrutiny) 30 मई तक

संवीक्षा एवं उत्तर-पुस्तिका की स्केन फोटो प्रति प्राप्त करने के लिए बिना विलम्ब शुल्क 30 मई 2024 एवं विलम्ब शुल्क सहित 4 जून 2024 तक ई-मित्र पर अथवा स्वयं के स्तर पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी, नियम, निर्देश, शर्ते व आवेदन पत्र प्रारुप तथा प्रक्रिया आदि बोर्ड वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखें. इस अवसर पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, उपनिदेशक गोपनीय जे.पी. चिमनानी, उप सचिव राजेन्द्र पारीक, गीता पलासिया, एसीपी नेहा स्वामी, मुकेश विजय, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिहं रावत, महामंत्री नरेंद्र सिंह, अजय बंसल, नितिन दोसी एवं शिवकरण सहित अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

RBSE 12th Result 2024 Link, कॉमर्स में लड़कियों ने मारी बाजी

कॉमर्स वर्ग में भी छात्राओं का प्रदर्शन लड़कों की अपेक्षा बेहतर रहा है, कॉमर्स से जुड़े सभी स्टैट्स नीचे दिए गए है-

विवरण

लड़कों की संख्या

लड़कियों की संख्या

पंजीकृत छात्रों की संख्या

17429

9193

परीक्षा में उपस्थित छात्रों की संख्या

17271

9147

कुल उत्तीर्ण संख्या

17039

9102

कुल उत्तीर्ण प्रतिशत

98.66%

99.51%

कुल उत्तीर्ण प्रतिशत

                                        98.95%

RBSE 12th Result 2024: विज्ञान वर्ग में कौन-सा जिला रहा फिसड्डी:

RBSE 12th Result 2024 श्री गंगानगर साइंस स्ट्रीम में सबसे कम प्रदर्शन करने वाला जिला रहा, जिसका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.21% रहा. 

RBSE 12th Result 2024 Roll Number: कला संकाय में यह जिला रहा फिसड्डी 

RBSE 12वीं रिजल्ट 2024 Live: आर्ट्स स्ट्रीम में प्रतापगढ़ का पास प्रतिशत सबसे कम है. जिले का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.61% रहा. 

RBSE 12th Result 2024: साइंस वर्ग में शाहपुरा जिला अव्वल

शाहपुरा जिला आरबीएसई 12वीं साइंस स्ट्रीम में 99.35% के साथ सर्वश्रेष्ठ उत्तीर्ण प्रतिशत दर प्राप्त करने में कामयाब रहा है. 12वीं साइंस स्ट्रीम में अधिकतम उत्तीर्ण प्रतिशत वाले अन्य जिले इस प्रकार हैं:

जिला पास परसेंटेज
शाहपुरा 99.35%
डीडवाना कच्छम 98.95%
नागौर 98.84%
डुंगापुर 98.88%
बाड़मेर 98.82%
सीकर 99.29%

12th result 2024 rbse roll number: Check division wise result of आर्ट्स स्ट्रीम

आरबीएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत प्रभावशाली 97.86% है. पंजीकृत कुल 300,732 लड़कियों में से 291,160 लड़कियों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की। नीचे प्रभागवार परिणाम देखें:

प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यर्थी   213,223
द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यर्थी   71,924
तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यर्थी   5,962

RBSE 12वीं रिजल्ट 2024: साइंस स्ट्रीम का प्रदर्शन

पंजीकृत अभ्यर्थियों की कुल संख्या 260078
उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 258071
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 252205

rbse class 12th result name wise: वरिष्ठ उपाध्याय के छात्रों का कैसा रहा प्रदर्शन

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में कुल 3666 परीक्षार्थी पंजीकृत है जिसमें से 3802 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 94.00 प्रतिशत रहा. जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 91.55 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 06.24 रहा. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 1716 छात्रों में से 732 छात्र और 1887 छात्राओं में से 1039 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है.

RBSE 12वीं रिजल्ट 2024: आर्ट्स स्ट्रीम में जोधपुर ग्रामीण का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा 

आरबीएसई 12वीं कला परिणाम 2024 में उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत दर वाला जिला जोधपुर ग्रामीण है. अन्य जिले इस प्रकार हैं:

  • सीकर: 98.67%
  • बाड़मेर: 98.30%
  • डीडवाना कच्छम: 98.30%
  • शाहपुरा: 98.09%

rajasthanbord rajasthan gov in  स्ट्रीम वाइज डेटा यहां देखें:

आरबीएसई साइंस स्टैट्स  2024

आरबीएसई विज्ञान परिणाम 2024

विवरण

कुल पंजीकृत अभ्यर्थी

260,078

कुल अभ्यर्थी (उपस्थित)

258071

कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थी

252205

पास छात्र (लड़के )

161014

पास लड़कियां

91191

लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत

97.08%

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत

98.90%

कुल उत्तीर्ण प्रतिशत

97.73%

 

 आरबीएसई कॉमर्स परिणाम 2024 स्टैट्स

 

आरबीएसई कॉमर्स परिणाम 2024

विवरण

कुल पंजीकृत अभ्यर्थी

26,622

उपस्थित कुल अभ्यर्थी

26418

कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थी

26141

 पास (लड़के)

17039

पास (लड़कियां)

9102

लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत

98.66%

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत

99.51%

कुल उत्तीर्ण प्रतिशत

98.95%

rajasthanbord rajasthan gov in ये रहा कला वर्ग का प्रदर्शन

इस बार 12वीं बोर्ड आर्ट्स में 276307 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें  270829 छात्रों ने परीक्षा दी थी. वहीं, 260130 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. उधर, बालिकाओं की बात करें, आर्ट्स में 299542 छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकण कराया था, जिसमें से 29,64,50 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं। वहीं, इनमें से 29,0569 छात्राओं ने परीक्षा पास की है. 

12th result 2024 rbse roll number इतने बच्चे एग्जाम में शामिल 

कुल कला के छात्र 578494
कुल विज्ञान के छात्र 260078
कुल वाणिज्य के छात्र  26622
कुल VU के छात्र 3666

 

rbse 12th science result 2024 roll number छात्र तुरंत देखें मार्कशीट 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर दोपहर 12:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों स्ट्रीम-कला, वाणिज्य और विज्ञान की एक साथ घोषित कर दिया है. छात्रों को rajresults.nic.in 12वीं की मार्कशीट अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से तुरंत देखें 

 

rajeduboard rajasthan gov in 2024: पिछले साल कैसा था परिणाम 

RBSE 12th Result 2024 Arts Live: आर्ट्स स्ट्रीम में जोधपुर जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक - 96.21 प्रतिशत रहा था दूसरी ओर, प्रतापगढ़ जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे कम 86.08 प्रतिशत रहा था. लेकिन इस बार उम्मीद की जा रही है कि सभी जिलों के परिणाम बेहतर होंगे. 

-Update 20 May 2024 10:46 AM

rajresults.nic.in 2024 12th class बस कुछ ही देर का और इंतजार:

rbse 12th result 2024 राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम आज दोपहर 12:15 बजे घोषित किया जाएगा. परिणाम औपचारिक रूप से घोषित होने के बाद, छात्र अपने अंक देखने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं छात्र स्ट्रीम वाइज रोल नंबर दर्ज करके अपना परिणाम देख सकते है. 

-Update 20 May 2024 10:28 AM

rbse 12th result 2024 मीडिया साथी 12 बजे पहुंचे मीटिंग हॉल:

माननीय संभागीय आयुक्त एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासक श्री महेश चंद्र शर्मा आज दोपहर 12.15 बजे सीनियर सैकंडरी परीक्षा का परिणाम जारी करेंगे. आप सभी मीडिया के साथियों से आग्रह है कि 12 बजे तक बोर्ड के मीटिंग हॉल में कवरेज के लिए पधारें. 

उप निदेशक 
जनसम्पर्क 
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

-Update 20 May 2024 10:38 AM

rajasthan board official website ONLINE और OFFLINE मोड में जारी होगा परिणाम 

आरबीएसई परीक्षा कक्षा 12 परिणाम 2024 ONLINE और OFFLINE दोनों मोड में जारी किया जाएगा. छात्र अनंतिम स्कोरकार्ड jagranjosh.com/results, rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं. 

-Update 20 May 2024 10:37 AM

rajeduboard rajasthan gov in 2024 class 12 स्क्रूटनी में क्या होता है चेक 

rbse 10th result 2024 राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं  के अपने रिजल्ट से असंतुष्ट अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी भी करा सकते है. स्क्रूटिनी की प्रक्रिया में छात्रों के अंकों का सही योग चेक किया जाता है. साथ ही यह भी चेक किया जाता है कि किसी उत्तर पर अंक नहीं दिया गया है क्या? इसलिए छात्र रीचेकिंग के पहले यह जान लें कि आंसर-शीट में क्या चेक किया जायेगा.     

-Update 20 May 2024 10:30 AM

result of 12th class 2024 link पिछले वर्ष विज्ञान स्ट्रीम के टॉपर्स

12th class result 2024: पिछले साल साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था

  • लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 94.72 फीसदी
  • लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 97.39 फीसदी

-Update 20 May 2024 10:09 AM

rajresults.nic.in 2024 क्या है पासिंग मार्क्स 

rbse, bser result 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे अन्यथा उन्हें उत्तीर्ण नहीं माना जायेगा. एक या दो विषयों में 33 से कम अंक आने पर छात्रों को कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा. 

-Update 20 May 2024 09:59 AM

12th class result 2024 आधिकारी वेबसाइट डाउन, तो घबराएं नहीं छात्र 

बीएसईआर अजमेर परिणाम 2024 जारी होने के समय कभी-कभी मुख्य वेबसाइट down हो जाती है ऐसी स्थिति में छात्रों को घबराने की जरुरत नहीं है. छात्र नीचे दिए गए अन्य तरीकों से अपना 12वीं का रिजल्ट देख सकते है. 

  • ऑनलाइन पोर्टल: jagranjosh.com/results, rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in
  • SMS से 
  • डिजिटल लॉकर 
  • उमंग (Umang App)

-Update 20 May 2024 09:51 AM

rajresults.nic.in 2024 9 लाख छात्रों का इंतजार ख़त्म 

इंटर परीक्षा में लगभग 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इंटर आर्ट्स में अकेले 6 लाख छात्र शामिल थे. वहीं 2.31 लाख छात्र साइंस में और 27,338 छात्र कॉमर्स में थे.  

-Update 20 May 2024 09:39 AM

rajasthan board ajmer rbse 12th result date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की ओर से 12वीं के नतीजे आज यानी  20 मई को जारी होने वाले है. परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करके अपना स्कोर कार्ड देख सकते है. आरबीएसई12वीं के नतीजे घोषित करने की लिए आज प्रेस कांफ्रेंस करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में सम्मलित छात्र अपने Roll Number के माध्यम से अपनी मार्कशीट देख सकते है. रिजल्ट प्रेस कांफ्रेंस में बोर्ड अधिकारीयों की ओर से परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की सूची भी सार्वजनिक की जाएगी. साथ ही लड़के और लड़कियों का कुल पास प्रतिशत, स्ट्रीम वाइज नतीजे सहित सभी जानकारी दी जाएगी और तुरंत बाद Official rbse result Link भी एक्टिव कर दिया जायेगा जहां से छात्र अपनी मार्कशीट देख सकते है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि शिक्षकों की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी होने के कारण परिणाम जारी करने में देरी हुई.

RBSE Result 2024 : छात्र राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट की मार्कशीट यहां से देख और डाउनलोड कर सकते है- 

  • rajresults.nic.in
  • rajeduboard.rajasthan.gov.in 

RBSE 12th Result 2024 प्रेस रिलीज़ आई सामने:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
सीनयर सैकंडरी परीक्षा का परिणाम आज
बोर्ड प्रशासक श्री महेश चंद्र शर्मा 12.15 बजे जारी करेंगे परिणाम

अजमेर,19 मई. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय  का परिणाम आज 20 मई को दोपहर 12.15 बजे घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। परीक्षा में 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा. परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा।

बोर्ड सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक श्री महेश चन्द्र शर्मा परिणाम जारी करेंगे। इस बार आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के परिणाम एक साथ आएंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा। इसमें कुल 3671 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे।

RBSE 12th Result 2024: सभी वर्ग के परिणाम होंगे जारी:

आरबीएसई 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे आज दोपहर 12.15 बजे घोषित किए जाएंगे. इस बार सभी वर्ग के परिणाम एक साथ जारी किये जायेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के चलते सभी वर्ग के परिणाम एक साथ जारी किये जा रहे है. नीचे सभी वर्गों के नाम दिए गए है जिनके परिणाम जारी किये जायेंगे- 

  • साइंस 
  • आर्ट्स 
  • कॉमर्स 
  •  वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 

RBSE 12th Result बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने दी जानकारी:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सैकंडरी का परिणाम आज जारी किया जायेगा. 12वीं के सभी वर्गों विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय का परिणाम जारी किया जाएगा. बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा परिणाम जारी करेंगे. इसकी जानकारी बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने दी. 

rajresults.nic.in आरबीएसई 12वीं साइंस और कॉमर्स रिजल्ट और आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट ( RBSE 12th Arts Result 2024 ) आज जारी किया जायेंगा. छात्र ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा अपना परिणाम जागरण जोश पर भी अपने रोल नंबर का उपयोग करके देख सकते है.

RBSE Result 2024 आज आया नोट‍िफिकेशन!

RBSE 10TH Result 2024 राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे आज 20 मई को 12.15 बजे  घोषित किये जायेंगे. लेकिन अनुमान है कि आज रिजल्ट को लेकर बोर्ड अधिकारियों की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा.

rajresults.nic.in 2024 एडमिट कार्ड के साथ तैयार रहे छात्र:

RBSE बोर्ड 12वीं परीक्षा में शामिल छात्रों की जानकरी के लिए बता दें कि राजस्थान बोर्ड परिणाम 20 मई 2024 दोपहर 12:15 बजे जारी किये जायेंगे. राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे देखने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि छात्र अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखें. 

RBSE 12th Result 2024 12:15 बजे घोषित होंगे नतीजे:

छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान बोर्ड परिणाम 20 मई 2024 दोपहर 12:15 बजे जारी किये जायेंगे.

Rajasthan Board 12th Result: कहां देखें अपनी मार्कशीट सबसे पहले:

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के अतिरिक्त जागरण जोश के आधिकारिक आरबीएसई रिजल्ट लिंक 2024 के माध्यम से अपनी मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकते है.

Rajasthan Board 12th Result: क्या है पासिंग मार्क्स 

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा की परीक्षा में शामिल छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल ग्रॉस अंकों में कम से कम 33% अंक हासिल करने ही होंगे नहीं तो उन्हें पास नहीं माना जायेगा. वहीं कम अंक आने पर छात्रों को कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा.  

Rajasthan Board 12th Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट: 

छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी मार्कशीट देख सकते है- 

स्टेप 1: छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर जागरण जोश की वेबसाइट पर जाएँ 

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां 'Rajasthan Board Class 12 Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब छात्र अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.

स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें

यह भी देखें:

JAC 9th Result 2024 OUT: 8th का रिजल्ट भी जल्द, jac.jharkhand.gov.in पर इस Link से तुरंत डाउनलोड करें अपनी Marksheet

Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News