28 फरवरी 2015 को चीन ने उत्तर पश्चिम प्रांत गांसु में 79.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बहुत बड़ी सिल्क रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरु कर दिया. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत चीन के महत्वाकांक्षी सिल्क रूट योजना के तहत की गई है.
यह प्रोजेक्ट चीन और मध्य एशियाई देशों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगा. गांसू प्रांत की सीमा किसी भी मध्य एशियाई देश से नहीं जुड़ी हुई है लेकिन यह सिल्क रोड आर्थिक बेल्ट का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
अपने पूरा होने के बाद प्रोजेक्ट 4070 किलोमीटर एक्सप्रेस वे समेत 60000 किलोमीटर से भी अधिक के सड़क नेटवर्क को जोड़ देगा. यह छह–वर्षीय सिल्क रोड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट होगा.
यह प्रोजक्ट आगामी छह वर्षों में 12 नागरिक हवाईअड्डों का भी निर्माण करेगा. इसिलए, प्रांत के 82 फीसदी आबादी तक वायु सेवा का विस्तार हो जाएगा.
प्रोजेक्ट का उद्देश्य चीन के व्यापार संपर्कों, उसके घटते निर्यात को पुनर्जीवित करना है और विश्व स्तर पर अपने प्रभाव क्षेत्र को बढ़ाना है.
सिल्क रोड इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट चीन के महत्वाकांक्षी सिल्क रुट योजना का हिस्सा है और इसमें एशिया, यूरोप और अफ्रीका को जोड़ने वाली सड़कों की भूलभूलैया और बंदरगाह शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation