निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी ने मोबाइल फोन के जरिए हिन्दी में बैंकिंग सेवाएं पेश करने की घोषणा 20 नवंबर 2012 को की. इसके साथ ही बैंक ने हिन्दी में एसएमएस बैंकिंग सेवा की शुरुआत की.
एचडीएफसी बैंक के अनुसार मोबाइल बैंकिंग सेवाएं उसकी उस रणनीति का हिस्सा हैं जिसके तहत दूरदराज तक के ग्राहकों को पूरे देश में कंप्यूटर और संचार साधनों की मदद से बैंक से जुड़ने का सुविधाजनक विकल्प दिया जा रहा है.
एंड्रायड स्मार्टफोन के जरिए उनके ग्राहक बैंक के साथ 30 से ज्यादा तरह की सेवाएं ले सकते हैं. इन सेवाओं में खाते में बची राशि की सूचना, पिछले लेनदेन का विवरण, किसी दूसरे खाते में पैसे भेजना और बिल भुगतान करने जैसी प्रमुख सेवाएं भी शामिल हैं.
इसके अलावा एसएमएस बैंकिग सेवाओं के जरिए ग्राहक 5676712 रिपीट 5676712 पर एसएमएस भेजकर बची रकम देखने, मिनी स्टेटमेंट पाने और चेक भुगतान रोकने जैसी 10 प्रकार के बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं.
हिन्दी मोबाइल ऐप्लिकेशन और हिन्दी में एसएमएस बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत से देश के हिन्दी भाषी क्षेत्रों के लगभग 56.5 करोड़ भारतीय अपनी भाषा में अपने बैंक खाते तक तुरंत पहुंच सकेंगे. इस तकनीक में एंड्रॉयडफोन को ध्यान में रखते हुए ही सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation