केंद्र सरकार ने देश के शहरों में कचरे के समुचित तरीके से प्रबंधन हेतु ‘नेबरहुड एक्शन प्लान’ का शुभारम्भ किया है. आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 24 सितम्बर 2017 को दक्षिण दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में इसकी घोषणा की.
आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार स्वच्छ भारत अभियान के तीन साल पूरे होने के अवसर पर दो अक्टूबर 2017 से नेबरहुड एक्शन प्लान को देश के सभी नगरों और शहरों में शुरू किया जाएगा. तीन वर्षो की कम अवधि में ही पूरे देश में पांच करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया. इनमें शहरी इलाकों में 38 लाख शौचालय बनाये गए.
राजीव महर्षि ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के रूप में शपथ ग्रहण की
मशीन का उद्घाटन-
दिल्ली में कचरे की समस्या आनुपातिक रूप से अपने चरम पर पहुंच गई है. देश को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए इसका समुचित हल आवश्यक है. इसक निदान हेतु कचरा निष्पादन के प्रभावी व ठोस प्रबंधन को सामूहिक स्तर पर आरम्भ किया जाएगा.
इस अवसर पर उन्होंने कूड़ा चुनने/छांटने वाली आयातित आधुनिक मशीन का भी उद्घाटन किया. लोगों के अपने निकटस्थ पड़ोसियों के साथ सहज जुड़ाव को देखते हुए आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री ने ‘घर भी साफ और पड़ोसी भी साफ अभियान का प्रारंभ किया.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पदक विजेताओं को राजपत्रित अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की
अभियान के छह मुख्य कारक निम्न हैं-
- कचरा निष्कासन के स्थान पर ही उसके स्वरूप के हिसाब से उसको अलग करना.
- उसी अहाता/ पड़ोस/ इलाके में गीले कचरे से कम्पोस्ट बनाना.
- सूखे कचरे की रिसाइकलिंग (पुनर्चक्रण) करना.
- पड़ोस को खुले में मल-मूत्र त्याग से मुक्त रखना.
- पड़ोसियों को खुले में कूड़ा-कर्कट न फेंकने के लिए प्रेरित करना.
- कचरा जमा करने या उसके पृथक्कीकरण के लिए रिहाइश के पास के पार्क या खुली जगह का जिम्मा लेना.
नेबरहुड एक्शन प्लान -
नेबरहुड एक्शन प्लान से लैंडफिल को भेजे जाने वाले ठोस कचरे का परिमाण घटेगा.
कचरे से कम्पोस्ट और कचरे से ऊर्जा बनाने में सुविधा होगी. नेबरहुड का मायने आवासीय सोसाइटी, कालोनी, मुहल्ला और बाजार आदि है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation