भारतीय हॉकी टीम ने 18 दिसंबर 2016 को लखनऊ स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित जूनियर विश्व कप हॉकी फाइनल मुकाबले में बेल्जियम की टीम को 2-1 से हराकर ख़िताब जीता.
भारतीय टीम ने 15 वर्ष बाद जूनियर हॉकी विश्व कप ख़िताब जीता है. लगभग 10,000 दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया यह मैच भारतीय टीम के लिए अविस्मर्णीय रहा.
प्रमुख बिंदु
• भारत के लिये सातवें मिनट में गुरजंत सिंह ने और 23वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने गोल किये.
• बेल्जियम के लिये आखिरी मिनट में पेनल्टी कार्नर पर फेब्रिस वान बोकरिज ने गोल करके अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया.
• इससे पूर्व 15 वर्ष पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जूनियर हॉकी विश्व कप जीता था.
• भारतीय टीम के ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को फैंस च्वाइस प्लेयर पुरस्कार से सम्मानित गया.
जूनियर हॉकी विश्व कप-2016 आंकड़े
• टूर्नामेंट में जर्मनी तीसरे स्थान पर रहा.
• पहली बार टूर्नामेंट आयोजित करने वाला देश ख़िताब का विजेता रहा.
• इंग्लैंड के एडवर्ड होरलर ने सर्वाधिक 8 गोल किये
• स्पेन के एनरिक गोंजालेज को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार प्रदान किया गया.
• बेल्जियम के लोइक वान को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर सम्मान प्रदान किया गया.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 06 Jan 2026: इंडिया एनर्जी वीक 2026 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 05 Jan 2026: भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन किन दो स्टेशनों के बीच चलेगी?
डेली करेंट अफेयर्स क्विजWeekly Current Affairs Quiz: 29 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026
वीकली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation