स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी जियोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया. भारत में कंपनी के वर्तमान में 1.2 करोड़ ग्राहक हो गए हैं.
आने वाले दिनों में क्रिकेटर विराट कोहली जियोनी स्मार्टफोन के लिए प्रचार करेंगे.
- कोहली के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी बतौर ब्रांड एम्बेसडर जियोनी से जुड़ी हुई हैं.
- भारत में जियोनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अरविंद आर. वोहरा के अनुसार भारत के दो सबसे चहेते लोगों के साथ जुड़ने का कम्पनी का उद्देश्य करोड़ों भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान लाना है.
- कंपनी ने भारत में व्यापार को 2.5 गुना बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
- वर्तमान में भारत में जियोनी की दो ही निर्माण इकाइयां हैं.
- जियोनी इस वित्तीय वर्ष पूरे देश में मार्च 2018 तक 500 ब्रांड स्टोर बनाएगी.
- खुदरा बाजार में भी कम्पनी अपने प्रतिनिधियों की संख्या दोगुनी कर 20,000 तक पहुंचाएगी.
जिओनी कंपनी के बारे में-
- जिओनी मूल रूप से चीन की कंपनी है.
- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी की स्थापना साल 2002 में की गई.
- स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी जियोनी का वियतनाम, ताइवान, म्यांमार, थाईलैंड और मिडिल ईस्ट में भी कारोबार है.
- कंपनी जियोनी भारत में भी बजट एंड्रायड स्मार्टफोन का निर्माण करती है.
जियोनी द्वारा नियुक्त किए गए ब्रांड एम्बेसडर विराट कोहली के अनुसार जिओनी एक बड़ी कंपनी बनकर उभरी है. कंपनी ग्राहकों के लिए दृढ़संकल्पित है और इसका ध्यान कुछ नया करने पर केंद्रित है.
विराट कोहली के बारे में-
- क्रिकेटर विराट कोहली का जन्म दिल्ली में 5 नवम्बर 1988 को हुआ.
- वर्तमान में विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं.
- वह हाल ही में एम् एस धोनी के कप्तानी छादाने के बाद वनडे और टी-20 टीम के नए कप्तान नियुक्त किए गए हैं.
- विराट कोहली को जूनियर स्तर पर कप्तानी का अनुभव है.
- अन्दर 19 क्रिकेट विश्व कप में विराट कोहली ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की. उन्होंने 47 की औसत से 06 मैचों में 235 रन स्कोर किए.
- विराट कोहली ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत 2008 में आइडिया कप में श्रीलंका के विरुद्ध की.
- उसके बाद विराट कोहली ने वर्ष 2009 से अंतरराष्ट्रीय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation