अफगानिस्तान के बल्लेबाज शफीकुल्लाह शफाक ने टी20 क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक बनाया. टी20 में पहला दोहरा शतक बनाने वाला यह खिलाड़ी अफगानिस्तातन क्रिकेट टीम का है. विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकुल्लाह शफाक ने स्थानीय टी20 टूर्नामेंट में 71 गेंद में 214 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 21 छक्केा और 16 चौके लगाए.
शफीकुल्लाह शफाक के अलावा दूसरे छोर से बल्लेबाजी कर रहे वहीदुल्ला शफाक ने भी उनका शानदार साथ निभाया और 31 गेंदों में 81 रन बना दिए. इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर शफीक खतीज क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवरों में 351 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा बनाया.
इसके जवाब में काबुल स्टार क्रिकेट क्लब सिर्फ 107 रन ही बना सका. इस तरह से खतीज ने यह मुकाबला 244 रन के विशाल अंतर से जीता. शफीकुल्लाह शफाक अफगानिस्तान की ओर से तीन आईसीसी टी-20 विश्वकप में खेल चुके हैं. अन्तरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 143.07 का स्ट्राइक रेट रखने वाले शफीकुल्लाह शफाक ने 35 मैचों में 392 रन बनाए हैं.
वनडे में पहला दोहरा शतक लगाने का श्रेय सचिन तेंदुलकर को जाता है. उन्होंने वर्ष 2010 में नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, गुप्टिल और रोहित शर्मा भी इस सूची में शामिल हो गये.
दोहरे शतक के मामले में तो भारतीय खिलाड़ी सबसे आगे हैं. रोहित शर्मा दो बार ये कारनामा कर चुके हैं. उनके नाम वनडे में सबसे अधिक स्कोेर 264 रन का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
शफीकुल्लाह शफाक के बारे में:
• शफीकुल्लाह शफाक का जन्म 7 अगस्त 1989 को हुआ था.
• शफीकुल्लाह शफाक के नाम अफगानिस्तान की ओर से सबसे तेज वनडे फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 28 गेंद में 50 रन बनाये थे.
• शफीकुल्लाह अफगानिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं.
• उन्होंने तीन आईसीसी वर्ल्ड टी20 में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है.
• उन्होंने वर्ष 2015 का विश्व कप भी खेला था.
• वे तूफानी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं.
• उन्होंने वर्ष 2014 के वर्ल्ड टी20 में 24 गेंद में अर्धशतक उड़ाकर हांगकांग के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी.
• यह अफगानिस्तान की वर्ल्ड टी20 में पहली जीत थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation