वर्ल्ड क्वालिटी कांग्रेस (डब्ल्यूक्यूसी) ने भारत के हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिहाज से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वश्रेष्ठ पाया. डब्ल्यूक्यूसी ने इस सुरक्षा व्यवस्था के लिए 01 जुलाई 2017 को सीआईएसएफ को सम्मानित किया.
सीआईएसएफ की ओर से सामान पर टैगिंग बंद करने की पहल ने यह पुरस्कार दिलाने में अहम किरदार निभाया.
सीआईएसएफ के जिन कदमों के कारण यह सम्मान प्राप्त हुआ उनमें सामान पर टैगिंग बंद करने के अतिरिक्त यात्रियों के गुम हुए सामान को तलाशकर उन तक पहुंचाना और तस्करी के जरिए गैर-कानूनी समान लाने वालों की गिरफ्तारी करना शामिल है.
मुख्य बिंदु
• आईजीआई से प्रतिवर्ष छह करोड़ यात्रियों की आवाजाही होती है. वर्ष 2020 तक यह बढ़कर 10 करोड़ 90 लाख तक पहुंचने का अनुमान है.
• एयरपोर्ट प्राधिकरण के अनुसार यात्रियों की सीमा 11 करोड़ से अधिक होने पर दिक्कते आ सकती हैं.
• यात्रियों की संख्या सीमित रखने के कारण दिल्ली के नजदीक जेवर हवाई अड्डे के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गयी.
• वर्ष 2016 में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार आईजीआई की सिक्युरिटी डलास, हीथ्रो, पेरिस और दुबई जैसे दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स से भी बेहतर पाई गई थी.
सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की सुरक्षा का अवॉर्ड वहां काम करने वालों के योगदान, प्रोजेक्ट्स ऑर्गनाइजेशन और एयरपोर्ट पर इस्तेमाल होने वली टेक्नोलॉजी के आधार पर दिया जाता है. डब्ल्यूक्यूसी वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड्स देने वाले ऑर्गनाइजेंशंस की पहचान करता है और उन्हें यह अवॉर्ड देता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation