टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने 27 अगस्त 2017 को दारा खोसरोशाही को उबर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चयनित किया. उन्हें ट्रेविस क्लानिक के स्थान पर इस पद पर नियुक्त किया जायेगा.
दारा खोसरोशाही एक्सपीडिया के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे. उनके नाम पर उबर के बोर्ड द्वारा अंतिम निर्णय लिया गया. हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइजेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेग व्हिटमैन एवं जनरल इलेक्ट्रिक के चेयरमैन जेफ़ इम्मेल्ट का नाम भी इस सूची में प्रमुखता से लिया जा रहा था.
दारा खोसरोशाही
• दारा का जन्म 28 मई 1969 को तेहरान (ईरान) में हुआ.
• वे ईरानी-अमेरिकी बिज़नसमैन हैं. वे प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ट्रेवल कम्पनी एक्सपीडिया के सीईओ भी रहे हैं.
• एक्सपीडिया से पूर्व वे 1991 से 1998 तक आईएसी ट्रेवल तथा एलन एंड कंपनी के सीईओ भी रह चुके हैं.
• उन्होंने 1991 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री हासिल की.
उबर
उबर (Uber) कैब एक प्रसिद्ध टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी है जो आपको फोन की सहायता से निजी टैक्सी उपलब्ध कराने की सुविधा देती है. इस टैक्सी सेवा के माध्यम से आपके नजदीक मौजूद किसी भी ड्राइवर को आपकी लोकेशन पता चलती है और वह ड्राईवर आपतक पहुंचता है. यह टैक्सी सर्विस आपको कैश के बिना भी आपके बैंक अकाउंट के साथ जुड़े हुए क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा देती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation