उपराष्ट्रपति चुनाव हेतु गोपालकृष्ण गांधी विपक्षी दलों के उम्मीदवार घोषित

Jul 12, 2017, 11:18 IST

सोनिया गांधी की अगुवाई में संसद भवन लाइब्रेरी में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद गोपालकृष्ण गांधी के नाम की घोषणा की गयी.

महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी को 11 जुलाई 2017 को विरोधी दलों की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में संसद भवन लाइब्रेरी में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद गोपालकृष्ण गांधी के नाम की घोषणा की गयी. इस बैठक में जद(यू) की ओर से वरिष्ठ नेता शरद यादव शामिल हुए. गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में जद(यू) ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोंविद का समर्थन किया है.

इसके अतिरिक्त इस बैठक में राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट दल, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी एवं द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम पार्टियां शामिल हुईं.

Gelati Monastery removed from UNESCO’s List of World Heritage in Danger


गोपालकृष्ण गांधी के बारे में

•    महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी का जन्म आजादी के पहले 22 अप्रैल, 1946 को हुआ था.

•    वे महात्मा गांधी के चौथे और सबसे छोटे बेटे देवदास गांधी के बेटे हैं तथा इनकी मां का नाम लक्ष्मी गांधी है.

•    भारत के अंतिम गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी इनके नाना थे.

•    गोपालकृष्ण गांधी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से अंग्रेजी में स्नातकोतर डिग्री हासिल की.

•    वे 1968 बैच के आईएएस अधिकारी के रूप में सरकारी तंत्र में शामिल हुए.

•    उन्होंने 1968 से 1992 तक बतौर आईएएस अधिकारी देश की सेवा की.

•    वे ब्रिटेन के उच्चायोग में मंत्री (संस्कृति) पद से सेवानिवृत्त हुए और नेहरू सेंटर, लंदन, ब्रिटेन के निदेशक भी रहे.

•    वे दक्षिण अफ्रिका और श्रीलंका में राजनयिक के तौर पर भी काम कर चुके हैं.

•    वर्ष 2004 में उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पद पर नियुक्त किया गया था.

•    गोपालकृष्ण गांधी और उनकी पत्नी तारा गांधी की दो बेटियां भी हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News