महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी को 11 जुलाई 2017 को विरोधी दलों की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में संसद भवन लाइब्रेरी में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद गोपालकृष्ण गांधी के नाम की घोषणा की गयी. इस बैठक में जद(यू) की ओर से वरिष्ठ नेता शरद यादव शामिल हुए. गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में जद(यू) ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोंविद का समर्थन किया है.
इसके अतिरिक्त इस बैठक में राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट दल, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी एवं द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम पार्टियां शामिल हुईं.
गोपालकृष्ण गांधी के बारे में
• महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी का जन्म आजादी के पहले 22 अप्रैल, 1946 को हुआ था.
• वे महात्मा गांधी के चौथे और सबसे छोटे बेटे देवदास गांधी के बेटे हैं तथा इनकी मां का नाम लक्ष्मी गांधी है.
• भारत के अंतिम गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी इनके नाना थे.
• गोपालकृष्ण गांधी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से अंग्रेजी में स्नातकोतर डिग्री हासिल की.
• वे 1968 बैच के आईएएस अधिकारी के रूप में सरकारी तंत्र में शामिल हुए.
• उन्होंने 1968 से 1992 तक बतौर आईएएस अधिकारी देश की सेवा की.
• वे ब्रिटेन के उच्चायोग में मंत्री (संस्कृति) पद से सेवानिवृत्त हुए और नेहरू सेंटर, लंदन, ब्रिटेन के निदेशक भी रहे.
• वे दक्षिण अफ्रिका और श्रीलंका में राजनयिक के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
• वर्ष 2004 में उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पद पर नियुक्त किया गया था.
• गोपालकृष्ण गांधी और उनकी पत्नी तारा गांधी की दो बेटियां भी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation