भारत सहित विश्व के 134 देशों द्वारा पिछले पांच वर्षों में लगभग पांच लाख से अधिक पाकिस्तानी शरणार्थियों को उनके देश वापिस भेजा गया. सितंबर 2017 के पहले सप्ताह में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी.
रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच वर्षों में सऊदी अरब, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और चीन जैसे देशों से बड़ी संख्या में पाकिस्तानी शरणार्थियों को उनके देश वापिस भेजा गया.
मुख्य बिंदु
• वर्ष 2012 में पांच लाख चवालीस हजार एक सौ पांच पाकिस्तानी शरणार्थियों को देश वापस भेजा गया वहीं 71,723 को देशों से बाहर निकाल दिया गया.
• वहीं, 2013 में 79 ,539, 2014 में 78,409, 2015 में 1,16,185 और 2016 में 1,11,084 पाकिस्तानियों को देश वापस भेजा गया.
• वर्ष 2017 के पहले छह महीनों में 87 हजार 165 पाकिस्तानी अपने देश वापस भेजे जा चुके हैं.
• पाकिस्तानियों को उनके देश वापस भेजने में सऊदी अरब पहले पायदान पर है. इसके बाद यूएई, ओमान, मलेशिया, यूके, तुर्की और ग्रीस का नंबर आता है.
• इसके बाद यूएई से सबसे अधिक पाकिस्तानियों को उनके देश वापिस भेजा गया.
• ओमान तीसरे नंबर पर है. यहां से 20,416 पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा चुका है.
• मलेशिया से 16,124, इंग्लैंड से 13,700 और तुर्की से 9776 पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation