लुईस हैमिल्टन ने 27 अगस्त 2017 को सेबेस्टियन वेटेल को पछाड़ते हुए बेल्जियम ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीती. यह उनके कॅरियर की 200वीं बार ग्रां प्री रेस थी. उन्होंने इस जीत के साथ ही चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर काबिज सेबेस्टियन वेटेल और अपने बीच अंतर कम किया.
हैमिल्टन ने 68वीं बार पोल पोजीशन हासिल की. यह बेल्जियम में उनकी तीसरी और कॅरियर की 58वीं जीत है. इससे वह खिताब की दौड़ में शामिल हो गए हैं.
2017 बेल्जियम ग्रां प्री के परिणाम:
• प्रथम स्थान: लुईस हैमिल्टन (यूनाइटेड किंगडम)
• दूसरा स्थान: सेबेस्टियन वेटेल (जर्मनी)
• तीसरा स्थिति: डेनियल रिकार्डो (ऑस्ट्रेलिया)
लुईस हैमिल्टन के बारे में:
• लुईस हैमिल्टन का जन्म 7 जनवरी 1985 को हुआ था.
• लुईस हैमिल्टन ब्रिटेन के फार्मूला वन ड्राईवर हैं.
• हैमिल्टन ने वर्ष 2001 में ब्रिटिश फॉर्मूला रीनॉल्ट विंटर सीरीज के साथ अपनी कार रेसिंग करियर की शुरूआत की.
• वे वर्तमान में मैकलेरन मर्सिडीज टीम के लिए रेसिंग करते हैं और फार्मुला वन के आज तक के सबसे युवा विश्व चैम्पियन हैं.
• अमेरिकी धावक कार्ल लुईस के नाम पर हैमिल्टन का नाम का नामकरण किया गया था.
• वे वर्ष 2008, वर्ष 2014 एवं वर्ष 2015 में विश्व चैंपियन रह चुके हैं.
• वे वर्ष 2007 में फार्मूला वन के अपने पहले सीजन में खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाये.
• वे फार्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. कुछ वर्ष बाद सेबेस्टियन वेटेल ने यह रिकॉर्ड तोड़ा.
• उन्हें वर्ष 2014 में बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर ख़िताब मिला.
• उन्होंने प्रत्येक सीजन में एक रेस जीती है, ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation