बीसीसी द्वारा जारी दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में टीम इंडिया की महिला टीम की कप्तान मिताली राज को स्थान दिया गया है. क्रिकेटर मिताली राज भारत की प्रभावशाली महिलाओं में से एक हैं.
मिताली के अलावा इस सूची में दिल्ली की इरा त्रिवेदी और तूलिका किरण, बेंगलुरु की अदिति अवस्थि और मेहरूनिसा सिद्दकी को भी इस सूची में स्थान प्रदान किया गया है. बीबीसी द्वारा वर्ष 2017 की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची जारी की गई.
बीबीसी द्वारा जारी सूची में आधुनिक युग के प्रत्येक क्षेत्र जैसे- इंजिनियरिंग से लेकर क्रिएटिव क्षेत्र, खेल से लेकर बिजनेस आदि से महिला प्रतिभाओं को शामिल किया. चयनित महिलाएं महिला प्रतिभा का वैश्विक स्तर पर प्रतिनिधित्व करती हैं. सूची बीबीसी 100 विमिन चैलेंज से प्रेरित है.
भारत में भेल और एसबीआई सबसे बेहतर कार्यस्थल: इंडीड रिपोर्ट
बीबीसी के अनुसार सूची में चयनित महिलाओं को कुछ चैलेंज स्वीकार करने होंगे. इस सूची में शामिल की गई महिलाओं को 4 अलग-अलग टीमों में बांटा जाएगा, जिन्हें दुनिया भर में महिलाओं के सामने आने वाली रोजमर्रा की चुनोतियों का हल बताना होगा. जिससे दूसरी महिलाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की जा सके.
9 से 13 अक्टूबर 2017 तक इस चैलेंज का एक टास्क दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. दिल्ली के अलावा 100 विमिन चैलेंज के तहत पहला चरण 2 से 6 अक्टूबर 2017 को सिलिकॉन वैली में होगा. इसके बाद 16 से 20 अक्टूबर 2017 को लंदन और नैरोबी पर फोकस पब्लिक ट्रांस्पोर्ट की सुरक्षा पर एक अन्य टीम को काम करना होगा. अंत में 23 से 27 अक्टूबर 2017 को रियो में स्पोर्ट्स में लैंगिक भेदभाव पर चर्चा की जाएगी.
भारतीय कुश्ती संघ ने कोच कृपाशंकर पटेल को निलंबित किया
27 सितम्बर 2017 को जारी किए गए भारतीय महिलाओं के नाम दुनिया भर में अलग-अलग क्षेत्रों से 60 ऐसी प्रभावशाली महिलाओं में हैं, जिन्होंने अपने कामों से दूसरों को प्रेरित किया. अन्य 40 महिलाओं के नाम इन चैलेंज के दौरान तय किए जाएंगे. ये नाम उनमें से होंगे, जो इन चैलेंज के दौरान अपनी-अपनी टीमों में सराहनीय योगदान देगा.
सूची में अन्य भारतीय महिलाएं-
मिताली राज - भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान
इरा त्रिवेदी - लेखक, योगा टीचर और कार्यकर्ता, इनके लेखन, टीचिंग और गैर लाभकारी कामों से समाजिक विकास में योगदान.
अदिति अवस्थी - एम्बाइब की संस्थापक और सीईओ.
तूलिका किरण - पिछले 8 सालों से कैदियों के बच्चों को पढ़ा रही हैं।
मेहरूनिसा सिद्दीकी - नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation