अमरीका ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैन्डर्ड एंड पुअर्स पर अपनी तटस्थता और स्वतंत्रता के बारे में झूठा विवरण देने तथा गिरवी बांड की रेटिंग करने के तरीकों के विरुद्ध 5 फरवरी 2013 को मुकदमा दायर किया.
अमेरिका द्वारा दायर मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि निवेशकों को गिरवी प्रतिभूतियों पर अरबों डॉलर का नुकसान हुआ. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैन्डर्ड एंड पुअर्स ने इनकी रेटिंग बढ़ाचढ़ा कर जारी की थी और प्रतिभूतियों की वास्तविक ऋण जोखिम को छिपाया था. इन निवेशकों में ज्यादातर संघीय सरकार से संरक्षित वित्तीय संस्थाए हैं.
इसके साथ ही इससे देश के सरकारी पेंशन फंड और अन्य निवेशकों को अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैन्डर्ड एंड पुअर्स ने 2004 से 2007 के मध्य जनता को जानबूझकर गलत सूचना दी.
विदित हो कि वित्तीय संकट से जुड़ी गड़बड़ियों के लिए क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैन्डर्ड एंड पुअर्स पर पहली बार मुकदमा दायर किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation