अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सैली जेवेल को देश का गृहमंत्री 6 फरवरी 2013 को मनोनीत किया. सैली जेवेल द्वारा केन सालाजर का स्थान लिया जाना है. सैली जेवेल राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल मे उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने वाली पहली महिला हैं.
सैली जेवेल आउटडोर रीटेलर कंपनी रीक्रिएशनल इक्विपमेंट इनकार्पोरेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.
विदित हो कि अमेरिका में गृहमंत्री की जिम्मेदारी समुद्र और सार्वजनिक स्थानों पर तेल और गैस के खनन का कामकाज देखना होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation