उत्तर कोरिया ने नार्थ हेंम्योंग प्रांत स्थित पंगये-री परमाणु परीक्षण स्थल में तीसरा परमाणु परीक्षण 12 फरवरी 2013 को किया. इससे पहले उत्तर कोरिया ने वर्ष 2006 और वर्ष 2009 में भी परमाणु परीक्षण किया था. इस परीक्षण में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिसकी विस्फोटक क्षमता पहले के परीक्षणों से कहीं ज्यादा है. किम जोंग उन के नेतृत्व में उत्तर कोरिया द्वारा किया गया यह पहला परमाणु परीक्षण है.
विदित हो कि संयुक्तराष्ट्र, अमेरिका, चीन, जापान, ब्रिटेन सहित प्रमुख पश्चिमी देशों ने उत्तर कोरिया के इस कदम की कड़े निंदा की तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस गंभीर मुद्दे पर विचार करने के लिए 12 फरवरी 2013 को ही आपात बैठक बुलाई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation