भारतीय रेल को 01 अप्रैल 2012 से 31 जनवरी 2013 के दौरान 101223.95 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि 01 अप्रैल 2011 से 31 जनवरी 2012 के दौरान 84083.74 करोड़ रुपये की आय हुई थी. इस प्रकार वर्ष 2011-12 की तुलना में 20.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. यह आंकड़े रेल मंत्रालय द्वारा 10 फरवरी 2013 को जारी किया गया.
• 01 अप्रैल 2011 से 31 जनवरी 2012 के दौरान माल भाड़े से 70067.36 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी, जबकि इस वर्ष इसी अवधि में 56163.30 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. इसी प्रकार वर्ष 2011-12 की तुलना में आय में 24.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
• 01 अप्रैल 2012 से 31 जनवरी 2013 के दौरान अर्जित कुल यात्री राजस्व वर्ष 2011-12 की इसी अवधि के दौरान अर्जित 23344.42 करोड़ रुपये की तुलना में 25924.29 करोड़ रुपये अधिक हो गया, जिसमें 11.05 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई.
• 01अप्रैल 2012 से 31 जनवरी 2013 के दौरान अन्य कोचों से अर्जित राशि वर्ष 2011-12 की इसी अवधि के दौरान अर्जित 2353.54 करोड़ रुपये की तुलना में 2617.19 करोड़ रुपये रही, जिससे 11.20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई.
• एक अप्रैल 2012 से 31 जनवरी 2013 के दौरान कुल यात्रियों की संख्या वर्ष 2011-12 की इसी अवधि के दौरान 6910.00 मिलियन की तुलना में 7150.60 मिलियन रही, जिसमें 3.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई.
• उपनगरीय और गैर-उपनगरीय क्षेत्रों से अप्रैल 2012 से जनवरी 2013 के दौरान कुल यात्रियों की संख्या 3753.32 मिलियन और 3397.28 मिलियन रही, जो वर्ष 2011-12 की इसी अवधि में क्रमश: 3651.70 मिलियन और 3258.30 मिलियन थी. इसमें क्रमश: 2.78 प्रतिशत और 3.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation