एशियाई देशों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाले फिलीपींस स्थित क्षेत्रीय विकास बैंक एशियन डेवेपलपमेंट बैंक (एडीबी, Asian Development Bank, ADB) ने 16 जुलाई 2013 को जारी अपने अनुमानों में भारत की आर्थिक विकास दर के वर्ष 2013 में 5.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया.
एडीबी के नये अनुमान पिछले अनुमानों की तुलना में 0.2 फीसदी कम हैं. बैंक ने इससे पहले भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास की दर को वर्ष 2013 में 6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था.
एडीबी द्वारा लेटेस्ट एशियन डेवेलपमेंट आऊटलुक सप्लीमेंट (Latest Asian Development Outlook Supplement) के नाम से जारी इस रिपोर्ट में वर्ष 2013 में 45 सदस्य देशों की संयुक्त आर्थिक विकास की दर को 6.3 फीसदी और वर्ष 2014 में 6.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया. इससे पहले एडीबी ने दोनो वर्षों के लिए संयुक्त आर्थिक विकास दर के क्रमश: 6.6 फीसदी तथा 6.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था.
रिपोर्ट में चीन (People’s Republic of China, PRC i.e. China) के आर्थिक विकास दर के वर्ष 2013 में 7.7 फीसदी तथा वर्ष 2014 में 7.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया. चीन की आर्थिक विकास की दर वर्ष 2012 में 7.8 फीसदी थी.
एशियन डेवेपलपमेंट बैंक (एडीबी, Asian Development Bank, ADB)
एशियाई देशों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाले क्षेत्रीय विकास बैंक की स्थापना 22 अगस्त 1966 में की गयी थी. एडीबी में एशिया तथा पैसिफिक के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (United Nations Economic and Social Commission for Asia and the Pacific) तथा गैर-क्षेत्रीय विकसित देश (Non-regional developed countries) के सदस्य होते हैं. एडीबी की स्थापना के समय इसके सदस्य देशों की संख्या 31 थी लेकिन वर्तमान में एशिया एवं पैसिफिक से सदस्यों की संख्या 48 तथा बाहरी सदस्य देशों की संख्या 19 समेत कुल 67 सदस्य हैं. वर्ष 2012 के अंत तक एडीबी में अमेरिका तथा जापान की हिस्सेदारी सर्वाधिक 12.78% प्रत्येक थी, जबकि चीन की हिस्सेदारी 5.45 फीसदी थी और भारत की हिस्सेदारी 5.36 फीसदी थी. एडीबी का मुख्यालय फिलीपींस की राजधानी मनीला में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation