केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ फारुख अब्दुल्ला ने केरल स्थित तिरूअनंतपुरम में 10 मेगावाट से भी अधिक सौर ऊर्जा का उत्पादन करने के कार्यक्रम का उद्घाटन 11 फरवरी 2013 को किया. इस कार्यक्रम के तहत 10 हजार छतों पर एक-एक किलोवाट का सौर ऊर्जा उत्पादन करने का सिस्टम लगाया जाना है.
केरल के लिए स्वीकृत यह सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिस पर 175 करोड़ खर्च आना है. इसके लिए 80 करोड़ रुपए की मदद केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा प्रदान की जानी है. इस कार्यक्रम से वार्षिक 15 मिलियन इकाई ऊर्जा का उत्पादन होने की उम्मीद है.
इस परियोजना के दूसरे चरण के तहत 50 हजार घरों की छतों पर सौर ऊर्जा उत्पादित की जानी है और इस पर 200 करोड़ से अधिक की राज सहायता दी जानी है.
विदित हो कि केन्द्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सोलर ऑफ-ग्रिड फोटोवोल्टेइक कार्यक्रम (Solar Off-Grid Photovoltaic program) को जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन (JNNSM) के तहत मंजूरी प्रदान की. जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन (JNNSM) की स्थापन वर्ष 2010 में की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation