कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप बेनेडिक्ट 16वें ने अपने पद से 11 फरवरी 2013 को इस्तीफा देने का निर्णय किया. 85 वर्षीय पोप ने अपनी उम्र को इस्तीफे का कारण बताया. 600 वर्षों में यह पहला मौका है जब किसी पोप ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. पोप बेनेडिक्ट 16वें द्वारा 28 फरवरी 2013 को इस्तीफा दिया जाना है. यह पद उन्हें 19 अप्रैल 2005 को कार्डिनलों द्वारा सौंपा गया था. इसके साथ ही उन्होंने कार्डिनलों से नए पोप का चुनाव करने का आग्रह किया.
पोप बेनेडिक्ट 16वें से संबंधित मुख्य तथ्य:
• पोप बेनेडिक्ट 16वें 2000 वर्ष पुरानी कैथोलिक चर्च परंपरा में 265वें पोप हैं.
• पोप बेनेडिक्ट 16वें वर्ष 2005 में जॉन पॉल द्वितीय की मृत्यु के बाद 78 वर्ष की आयु में पोप बने.
• वर्ष 1927 में जर्मनी में जन्में पोप बेनेडिक्ट 16वें का वास्तविक नाम जोसेफ रैटिंजर है. वह वर्ष 1977 में कार्डिनल ऑफ म्यूनिख बनने से पहले धर्मशास्त्र के प्रोफेसर थे. पोप बनने से पहले वह 24 वर्षो तक वेटिकन में वरिष्ठ पदों पर रहे.
• पोप बेनेडिक्ट 16वें ने बुनियादी क्रिश्चियन मूल्यों की वकालत करते हुए समलैंगिकता, गर्भनिरोध और महिलाओं के पुजारी बनने का विरोध किया.
• यह छठा ऐसा अवसर है जब कोई पोप अपना पद छोड़ने जा रहा है. हाल के इतिहास में इसके पहले वर्ष 1415 में पोप ग्रेगरी 12वें ने त्यागपत्र दिया था. इसके अतिरिक्त कम से कम पांच और पोप ने अलग-अलग कारणों से कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु का पद त्यागा है.
• पोप की ओर पहला त्यागपत्र वर्ष 235 में, दूसरा वर्ष 537 में, तीसरा वर्ष 1009 में, चौथा वर्ष 1045 में और पांचवां वर्ष 1294 में दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation