चीन के पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी ज़ुआंग ज़ेडोंग का बीजिंग में 10 फरवरी 2013 को निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. वह तीन बार विश्व टेबल टेनिस चैंपियन रहे. उन्होंने 1960 के दशक में कई खिताब जीते.
ज़ुआंग ज़ेडोंग के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य:
• ज़ुआंग ज़ेडोंग वर्ष 1971 की पिंग-पॉग कूटनीति के लिए याद किए जाते हैं. उन्हें पिंग-पॉग कूटनीति के वास्तुकार के रूप में भी जाना जाता है.
• ज़ुआंग ज़ेडोंग ने वर्ष 1961 से वर्ष 1965 के मध्य तीन बार विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीता.
• ज़ुआंग ज़ेडोंग का जन्म वर्ष 1940 में हुआ था. उन्होंने 14 वर्ष की उम्र में अपने टेबल टेनिस कॅरियर शुरू किया.
पिंग-पॉग कूटनीति:
पिंग-पॉग कूटनीति के तहत चीन और अमेरिका के मध्य टेबल टेनिस खिलाड़ियों का आदान-प्रदान किया जाता था. ऐसा करने का उद्देशय दोनों देशों के मध्य संबंधों को सामान्य करना होता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation