राजस्थान के जयपुर का कावा संगीत समूह ग्लासगो स्कॉटलैंड में 20वें राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) 2014 के दौरान अपनी प्रस्तुति देगा. वर्ष 2014 के राष्ट्रमंडल खेल 23 जुलाई से 3 अगस्त 2014 को आयोजित किए जाऐंगे.
बैंड के पूरे समूह को खेलों के दौरान प्रदर्शन करने के लिए स्कॉटिश कला परिषद द्वारा आमंत्रित किया गया है.
समूह के सहायक निदेशक डेनिश नियेजी के अनुसार समूह में सम्मिलित जयपुर कावा ब्रास बैंड, कावा संगीत सर्कस और मुसाफिर जिप्सी आफ राजस्थान ग्लासगो में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन करेंगे.
नीयेजी के अनुसार समूह ने खेल के दौरान कुछ कृत्यों को प्रदर्शन करने की योजना बनाई है और वे भी इसमें शामिल है
• खेलों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का प्रोत्साहित करने के लिए देशभक्ति गीतों का प्रदर्शन करेंगे.
• यह भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देंगे.
• यह देश के संगीत और विरासत को बढ़ावा देंगे.
• मुसाफिर के कलाकार: राजस्थान की जिप्सी लोक गीत, संगीत, भवई और कलबेलिया नृत्य का प्रदर्शन करेंगे.
• कावा म्यूजिकल सर्कस सड़कों और चौकों पर प्रदर्शन करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation