टेबल टेनिस के पुरुष खिलाडी 19वर्षीय सौम्यजीत घोष ने छह बार के चैंपियन अचंत शरत कमल को 4-2 से पराजित कर 74वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2013 का खिताब जीत लिया. इसी जीत के साथ सौम्यजीत घोष राष्ट्रीय टेबल टेनिस जीतने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. फाइनल मैच रायपुर (छत्तीसगढ़) में 12 जनवरी 2013 को खेला गया. खिताब जीतने पर सौम्यजीत घोष को 2.30 लाख रुपए नगद और महाराजा पीतमपुरा कप दिया गया.
सौम्यजीत घोष भारत के नंबर एक और एशिया के 68वें टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. इनका जन्म भारत के सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में 10 मई 1993 को हुआ था. सौम्यजीत घोष विश्व जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं. इन्होंने वर्ष 2010 में विश्व जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कांस्य (bronze) पदक जीता था.
विदित हो कि वर्ष 2012 का राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप ए अमलराज ने अचंत शरत कमल को पराजित कर जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation