डाबर इंडिया ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की मुंबई फ्रेंचाइजी खरीद ली, जिससे जनवरी 2013 में शुरू होने वाले टूर्नामेंट की 6 में से यह पाचवीं टीम हो गई है. मुंबई से पहले दिल्ली, लखनऊ, राची और पंजाब की फ्रेंचाइजी हॉकी इंडिया लीग से जुड़ चुकी हैं.
छह टीमों की एचआईएल का शुरुआती चरण 5 जनवरी 2012 से 3 फरवरी 2012 तक घरेलू और दूसरी टीम की सरजमीं के आधार पर खेला जाना है. इसे अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने भी अपने कार्यक्रम में विंडो दे दी है. स्टार स्पोर्ट्स द्वारा इसके 3 प्लेऑफ मैचों सहित 33 मैचों का सीधा प्रसारण किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation