प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 8वें एशिया गैस भागीदारी सम्मेलन (8th Asia Gas Partnership Summit) के उद्घाटन के अवसर पर दाभोल - बंगलूरू गैस पाइपलाइन राष्ट्र को 3 दिसंबर 2013 को समर्पित किया. 1000 किलोमीटर लंबी दाभोल - बंगलूरू गैस पाइपलाइन भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) द्वारा निर्मित है. यह महाराष्ट्र में दाभोल से कर्नाटक में बंगलूरू तक बिछी गई है. इस अवसर पर भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री डॉ. एम. वीरप्पा मोइली और राज्य मंत्री पनाबाका लक्ष्मी भी मौजूद थीं.
दाभोल बंगलूरू पाइपलाइन (Dabhol-Bangaluru gas pipeline)
दाभोल (महाराष्ट्र) बंगलूरू (कर्नाटक) पाइपलाइन से दक्षिण भारत पहली बार राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जुड़ गया है. इस पर 4 500 करोड़ रुपए का खर्च आया है. 1.6 करोड़ मीट्रिक घनमीटर प्रति दिन की प्राकृतिक गैस क्षमता की इस गैस पाइपलाइन से हर रोज 3000 मेगावॉट स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन किया जा सकता है.
यह पाइपलाइन कर्नाटक के बेलगाम, धारवाड़, गडग, बेल्लारी, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, तुमकुर, रामानगरम, बंगलूरू ग्रामीण और बंगलूरू शहरी जि़लों से गुजरती है. इसके मार्ग में आने वाला सबसे बड़ा नदी क्रॉसिंग घाटप्रभा के चट्टानी क्षेत्र में है. इसके निर्माण में विश्व के सबसे बड़े 60 से 70 डिग्री के ढलान में पाइपलाइन बिछाई गई और 3.5 किलोमीटर के हिस्से में यह पाइपलाइन 700 मीटर ऊंचाई तक ले जाई गई.
ऊर्जा के क्षेत्र में भारत का स्थान
भारत विश्व का सातवां सबसे बड़ा ऊर्जा उत्पादक देश है. विश्व के कुल वार्षिक ऊर्जा उत्पादन में इसका हिस्सा लगभग 2.5 प्रतिशत है. ऊर्जा खपत के मामले में भारत चौथा सबसे बड़ा देश है. भारत में कुल ऊर्जा खपत में से मुख्य रूप से लगभग 41 प्रतिशत खपत तेल और गैस की है. उम्मीद है कि वर्ष 2020 तक भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा खपत करने वाला देश बन जाएगा.
8वें एशिया गैस भागीदारी सम्मेलन (8th Asia Gas Partnership Summit)
8वें एशिया गैस भागीदारी सम्मेलन (8th Asia Gas Partnership Summit) का आयोजन 3-4 दिसंबर 2013 को संपन्न होग या. 8वें एशिया गैस भागीदारी सम्मेलन का आयोजन भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल परिसंघ (फिक्की) ने किया. सम्मेलन में 16 देशों के 46 वक्ता और 800 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए. इस सम्मेलन का विचारणीय विषय -''एशिया गैस बाजार : बदलते परिदृश्य में चुनौतियां और अवसर.'' रखा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation